• img-fluid

    इंदौर के लव जिहाद के आरोपी ने जहर खाया

  • October 01, 2021

    इंदौर। लव जिहाद (Love Jihad) के आरोप घर से लापता एक युवक ने जहर खा लिया। उसका इलाज जारी है। हालांकि हालत नाजुक बनी हुई है।
    अस्पताल में भर्ती नूरानी नगर (Noorani Nagar) धार रोड (Dhar Road) के मुस्तफा पिता जकाउद्दीन ने निपानिया क्षेत्र (Nipania Area) में जहर खाया। उसकी मां का कहना है कि बेटे पर कुछ हिंदू संगठन (Hindu Organization) वालों ने लव जिहाद का आरोप लगाया था। इस मामले में द्वारकापुरी थाने (Dwarkapuri Police Station) में केस दर्ज हुआ था, तब से वह परेशान था और घर से चला गया था। मां का कहना है कि बेटे और हमने किसी को भी धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य नहीं किया है। मुस्तफा ने जहर खाने से पहले एक वीडियो (Video) भी वायरल किया, जिसमें वह जिस युवती को पत्नी बता रहा है, उसी पर आरोप लगा रहा है। उसने युवती और उसके परिजनों पर भी यातनाएं देने का आरोप लगाया।


    सिंधी समाज के लोग भी आज देंगे डीआईजी को ज्ञापन
    जो युवती लव जिहाद (Love Jihad) का शिकार हुई थी, उस पर बुधवार को सत्यदेव नगर (Satyadev Nagar) शिव मंदिर में महालक्ष्मी पर्व (Mahalaxmi Parv) की पूजा के दौरान हमला हुआ था। आरोप है कि हमलावर ने पुजारी के साथ मारपीट कर उसे हथियार अड़ाकर धमकाया भी था। इसको लेकर सिंधी समाज (Sindhi Samaj)  के कई लोग आज डीआईजी (DIG) को ज्ञापन देने पहुंचेंगे और मांग की जाएगी कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हों। इसके बाद उन्होंने द्वारकापुरी थाने (Dwarkapuri Police Station)  का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। आज हिंदू संगठन के लोग भी डीआईजी से मिलने जा सकते हैं।

    Share:

    अनाथ बच्चों को ढूंढने वाला पोर्टल आज से बंद

    Fri Oct 1 , 2021
    अब अगर कहीं बच्चे मिले भी तो भोपाल से अनुमति के बाद ही शुरू होगी कागजी प्रक्रिया इंदौर। सरकार द्वारा महामारी (Epidemic) में जिन बच्चों (Children) के सिर से मां-बाप का साया उठ चुका है, उनको सहायता करने के लिए योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चार हेल्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved