मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई के केइएम अस्पताल के 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित (Mumbai 23 MBBS Student Corona Positive) पाए गए हैं. इन सभी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन (Vaccination) की कम से कम एक डोज ले रखी थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना के कमजोर लक्षण मिले हैं, जबकि कुछ में गंभीर लक्षण सामने आए हैं. इनमें से दो छात्रों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि संक्रमण के ये मामले कॉलेज के भीतर हुए किसी सांस्कृतिक या खेल समारोह का परिणाम हैं. केइएम अस्पताल मुंबई के बड़े अस्पतालों में से एक बताया जाता है. इस अस्पताल पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना ने फूलों की बारिश भी की थी.
बता दें कि मुंबई में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए थे और 49 मरीजों की मौत हुई थी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई.
महाराष्ट्र में बढ़ रहा है संक्रमण का आंकड़ा
वहीं, बात अगर पूरे महाराष्ट्र की करें तो बुधवार को यहां 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि 163 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था. सबसे ज्यादा मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 63,69,002 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,364 पहुंच गई है. मंगलवर को संक्रमण के 5,609 नए मामले मिले थे और 137 संक्रमितों की जान गई थी. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,570 रह गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved