नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286.91 अंकों (0.48 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,126.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक (0.53 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,618.15 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो अमेरिका के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाउ जोंस 0.26 फीसदी चढ़कर 34,390 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,512 और एस एंड पी 500 0.16 फीसदी ऊपर 4,359 के स्तर पर बंद हुआ।
भारत में सुधार की प्रक्रिया और देश के संकट को अवसर में बदलने की क्षमता का उल्लेख करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि यह दशक भारत की समावेशी वृद्धि का दशक होगा। इस दौरान मजबूत आर्थिक बुनियाद के दम पर यह सालाना सात फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद महामारी से पहले भी मजबूत थी। सिर्फ वित्तीय समस्याएं ही थीं।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट, एक्सिस बैंक और इचर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज रियल्टी, फार्मा और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। सेंसेक्स 43.29 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 59,456.56 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 8.10 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 17,719.40 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 254.33 अंकों (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,413.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.30 अंक (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,711.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved