• img-fluid

    Gold Loan Company के कर्मचारी की कार की टक्कर से मौत

  • September 30, 2021

    • सुबह देवास रोड पर हुआ हादसा-संकरी सड़क बनी मौत का कारण

    उज्जैन। देवास निवासी युवक कल अपनी मंगेतर के घर आया था और रात में यही रुकने के बाद वह आज सुबह अपने दोस्त के साथ बाईक पर वापस लौट रहा था। देवास रोड पर ग्राम मताना के समीप कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें उक्त युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। नरवर थाना पुलिस ने बताया कि देवास निवासी मोहित पिता राधेश्याम सोनी उम्र 30 साल देवास की मण्णपुरम गोल्ड लोन कंपनी में काम करता है। कल वह उज्जैन के ग्यारसी नगर में रहने वाली अपनी मंगेतर के घर आया था और रात में यहीं रुक गया। आज सुबह वह बागपुरा निवासी अपने दोस्त सौरभ ललावत के साथ बाईक से देवास जाने के लिए निकला।


    सुबह उसे नौकरी पर पहुँचना था। दोनों दोस्त सुबह 8 बजे दताना के समीप से गुजर रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही मोहित की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। धटना के बाद कार में सवार लोग उतरकर भाग गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार के लोग पिंडदान करने उज्जैन आए थे लेकिन हादसा होने के बाद वहां से भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर ली। इधर मृतक के शव और घायल को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन सूचना मिलने के बाद उज्जैन आ गए थे जिन्हें शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ माह बाद विवाह होने वाला था और वह मंगेतर से मिलने के लिए यहाँ आया था।

    Share:

    इन्दौर में कल से अवैध हो जाएंगे लाखों वाहनों के दस्तावेज

    Thu Sep 30 , 2021
    इंदौर। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा देश में महामारी को देखते हुए लगाए गए पहले लॉकडाउन (lockdown) के समय वाहन और वाहन चालकों से जुड़े दस्तावेजों (documents) की वैधता को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया था। इसे बाद में कई बार और आगे बढ़ाया गया, लेकिन अब परिवहन विभाग ने 30 सितंबर के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved