जबलपुर। हाइवे में रात के समय लुटेरे सक्रिय है, जो हर आने-जाने वाले को अपना शिकार बना रहे है। पनागर एनएच-30 बरौदा चौराहा के समीप बीती रात चार बाईक सवार तत्वों ने गुड़ से लोड ट्रक लेकर जा रहे चालक को रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी उसकी जेब से 4 हजार की नगदी व बीवों कंपनी का मोबाईल लूट ले गये। इसके बार आरोपियों ने एक दूसरे वाहन को रोकना चाहा, लेकिन उक्त चालक तेजी से वाहन लेकर भाग निकला। लुटेरों का शिकार हुआ ट्रक चालक किसी तरह आगे एक ढाबे में पहुंचा और अपनी आपबीती बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि शहपुरा निवासी 28 वर्षीय रोशन केवट जो कि लोडिंग अशोक वाहन चलाता है।
बीती रात करीब 11 बजे वह अपने वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी में शहपुरा से गुड़ लोड कर कटनी जा रहा था। उसके पीछे लोडिंग ऑटो में छोटू गुड़ लेकर आ रहा था। रात्रि एक बजे जैसे ही वह एनएच-30 बरौदा चौराहा के समीप पहुंचे, उसय दो मोटर साइकिलों में चार युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और उसके वाहन के सामने अपनी बाईक अड़ा दी। इसके बाद दो युवक उतरकर उसके पास आये और उसे खींचकर वाहन से बाहर निकाला और चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ व पैर की दोनों जांघों में चोटे आ गई। इसके बाद आरोपी उसकी जेब में रखे चार हजार रुपये की नगदी व बीवों कंपनी का कीमती मोबाईल ले भागे। इसके बाद पीछे आ रहे छोटू के ऑटो को रोकने की कोशिश तो छोटू तेजी से अपना ऑटो लेकर भागा। इसके वह किसी तरह समीप के मातेश्वरी ढाबा पहुंचा और वहां के संचालक को जानकारी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved