जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत जोधपुर पड़ाव पर बीती रात रेत माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर जंग छिड़ी। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर दोनों ओर से जमकर लाठी व रॉड से एक दूसरे पर हमला किया गया। वहीं इसी बीच कुछ लोगों ने दनादन गोलियां भी चलाई। उक्त हमले में दोनों ओर के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि आज 30 सितंबर को रेत का टेण्डर समाप्त होने वाला है, इसी को लेकर दो गुटों के बीच आगे अपना वर्चस्व कायम रखने उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी शिकायत
वहीं भेड़ाघाट चौकीताल निवासी सर्वेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह आराध्य ग्रुप में काम करता है। रात में अपने साथियों के साथ रेत गाड़ी देख रहे थे। उसी समय दीपक जाटव, आशीष चौरसिया, गुड्डू चौरसिया व शुभम चौधरी निकले, जिनसे पूछताछ की तो सभी गालीगलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया।
चली गोलियां पुलिस को मिले खोखे
उक्त वारदात में दोनों ओर से एक दूसरे पर गोलियां चलाई गई है, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है, लेकिन पुलिस को मौके वारदात से दो खोखे बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि सर्वेश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि दीपक जाटव ने भय दहशत फैलाने पर उनके ऊपर रिवाल्वर तानकर हवाई फायर किये है, जिसकी तस्दीक की जा रहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved