नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में अग आपका सैलरी अकाउंट है तो ये यह खबर आपके लिए अच्छी है, क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) ने नौकरी करने वालों को खास सुविधा दी है।
mySalary Account x PNB = Benefits!!
Increase your benefits manyfold with our mySalary Account.For details, visit: https://t.co/hCBgl8nh6c#mySalaryAccount pic.twitter.com/TkhBh0d4im
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 28, 2021
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) ने अपने ग्राहकों को 3 लाख रुपये तक फायदा दे रहा है। बताया जा रहा है कि पीएनबी सैलरी खाता धारकों के लिए 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट लिमिट की सुविधा दे रहा है। कुलमिलाकर यह स्कीम एक लोन जैसी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved