- रांझी बैजनाथ नगर के खंडहरनुमा क्वार्टर में मिली लाश
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत बैजनाथ नगर के एक खंडहरनुमा क्र्वाटर पर एक रक्त रंजित लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कपड़ा व्यापारी 45 वर्षीय दीपक कुलमली के रूप में की है। व्यापारी की हत्या पत्थर व ईंट से हमला कर की गई है, जिससे उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई है।
मौके पर एफएसएल की टीम व पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। रांझी टीआई विजय परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि बैजनाथ नगर के पीछे आजाद नगर गंदी बस्ती निवासी 45 वर्षीय दीपक कुलमली कपड़ा व्यवसायी है। जिनकी गोकलपुर में दुकान है। बीती रात वह 9 बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। लेकिन आज गुरुवार सुबह तक घर नहीं पहुंचा। जिस पर उसकी पत्नि थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहीं थी। जिसने बैजनाथ नगर स्थित खंडहरनुमा क्र्वाटर के समीप अपने पति का थैला व अन्य सामग्री पड़ी हुई देखी। जिसके बाद उसने आगे जाकर देखा तो उसका पति खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा था। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मृतक की हत्या सिर पर पत्थर व ईंट पटक कर की गई है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।