नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तूफान के एक बार फिर मजबूत होने की संभावना है. इसके बाकी हिस्से के 30 सितंबर को अरब सागर में प्रवेश करने और मजबूत होकर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का रूप लेने के बाद पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवात की वजह से गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है.
गुजरात के इन जिलों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) का असर गुजरात पर पड़ा है और कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके बाद राजकोट और वडोदरा में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही गुजरात के अन्य क्षेत्र, दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर भीषण वर्षा होने की आशंका है. इसके बाद गुजरात के समुद्र तट से मछुआरों को तुरंत वापस लौटने की अपील की गई है.
महाराष्ट्र में भी भारी बारिश
देश के पूर्वी तट पर दस्तक देने वाले चक्रवात गुलाब के असर से मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह विरल मामला है और मौसम प्रणाली एक और चक्रवाती तूफान को जन्म दे सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अकसर नहीं होतीं हैं. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात गुलाब पूर्वी तट पर श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम के बीच तट से टकराया और पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात में पिछले तीन दिनों में इसके कारण भारी बारिश हुई. आईएमडी ने कहा, ‘मौसम प्रणाली में कुछ नमी आई और यह अरब सागर की तरफ बढ़ गई और यह सौराष्ट्र क्षेत्र से वापस लौट सकती है. ज्यादा नमी होने से यह कम दबाव से गहरे दबाव और फिर चक्रवात में तब्दील हो सकती है.’
तेलंगाना की मुसी नदी में बाढ़ जैसे हालात
तेलंगाना के उस्मानसागर और हिमायतसागर जलाशयों से अतिरिक्त पानी निकलने के साथ मुसी नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके बाद नदी के आसपास के इलाके में रह रहे लोगों को आगाह कर दिया गया है. दरअसल इस नदी में उस्मानसागर और हिमायत सागर जलाशयों (Reservoirs) से लगातार पानी आ रहा है. इसके बाद हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने मूसारामबाग पुल को दोबारा खोल दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved