img-fluid

Salary कटौती से नाराज Guard ने अपने supervisor को गोली से भून डाला

September 30, 2021

  • बारह बोर की बंदूक से छाती में दिल के पास मारी दो गोलियां
  • हत्या से पूर्व दोनों के बीच जमकर हुई बहसबाजी

भोपाल। एमपी नगर (MP Nagar) इलाके में स्थित निर्माण सदन परिसर में वेतन (Salary) कम मिलने को लेकर हुए विवाद में सिक्युरिटी गार्ड (Security Guard) ने अपनी ही कंपनी के सुपरवाइजर (Supervisor) को अपनी लायसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस (Police) उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी। गोली चलाने के बाद आरोपी गार्ड (Guard) भागने लगा और वह एक इनोवा कार से टकराकर घायल हो गया। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।


पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय राजकुमार ठाकुर (Rajkumar Thakur) सर्वोदय सिक्युरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर थे और आर्मी से रिटायर्ड थे। ये एजेंसी निर्माण सदन में सिक्युरिटी का काम करती है। एजेंसी ने मयंक तिवारी नामक गार्ड को तैनात किया हुआ है। आज सुबह करीब साढ़ेÞ नौ बजे सुपरवाइज और गार्ड के बीच वेतन कम मिलने को लेकर विवाद हो गया था। मामूली कहासुनी गाली गलौच तक पहुंच गई और गार्ड ने अपने पास रखी लायसेंसी 12 बोर बंदूक से सुपरवाइज को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से अफ रा-तफ री मच गई और गार्ड मौके से भाग गया। तभी वह भागता हुआ इनावो गाड़ी से टकरा गया और घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ सुपरवाइज को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात में इस्तमाल बंदूक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना निर्माण सदन में स्थित सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जिसमें मृतक सुपरवाइजर के आते ही गार्ड कैबिन में बैठे मयंक ने उसे रोक लिया। दोनों में करीब पांच मिनट तक बहसबाजी चली। सुपरवाईजर राजकुमार ठाकुर ने उसे फटकार लगाते हुए गालियां दे दीं। इसके बाद में मयंक ने राजकुमार की छाती में दो गोलियां दाग दीं। दिल के पास में गोली लगने से राजकुमार की मौत हो गई।

Share:

ये खिलाड़ी बना Virat Kohli का सबसे बड़ा हथियार, खत्म हो चुका था उसका IPL करियर ?

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली । ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 50) की शानदार पारी के दम पर रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए IPL 2021 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हरा दिया. RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved