img-fluid

25 साल बाद नकली घी बनाने वाले ने किया कोर्ट में सरेंडर

September 30, 2021

जेल भेजा तो करने लगा नौटंकी, अधीक्षक ने लौटाया
इन्दौर।  वर्षों पूर्व नकली घी (Fake Ghee) का कारोबार करने के मामले में जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस (Police) ने प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन हर बार वह बच रहा था। कल आखिरकार उसने कोर्ट ने सरेंडर (Surrender) कर दिया। यहां से न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए है। जब उसे जेल (Jail) ले जाया गया तो वहां वह बीमारी का बहाना करते हुए नाटक-नौटंकी (Drama-gimmick) करने लगा।


पुलिस (Police) ने 25 वर्ष पूर्व वर्ष 1996 में नकली घी (Fake Ghee) बनाने के मामले में पुलिस ने हरीश कुमार (Harish Kumar) पिता हीरालाल (60) निवासी 51, जनता कॉलोनी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। उसने गिरफ्तारी के बाद जमानत (Bail) की अपील की थी और छूट गया था। बाद में उसके खिलाफ पुन: गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हुआ था, लेकिन वह फरार हो गया था, तभी से पुलिस (Police) उसकी तलाश कर रही थी। कल वह कोर्ट में पहुंचा और अपने वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। जब उसे एमजी रोड पुलिस के जवान डायल 100 में लेकर शाम को सेंट्रल जेल पहुंचे तो वहां हरीश ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों का बहाना बनाने लगा। इस पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने उसे वापस अस्पताल से जांच कराकर लाने को कहा और लौटा दिया। बाद में पुलिसकर्मी उसे एमवाय (MY) ले गए और जांच-पड़ताल (Investigation)  के बाद फिर से जेल लेकर पहुंचे, तब जाकर उसे जेल में दाखिल किया गया। हरीश ने कहा कि वह कोर्ट में फिर से अपील करेगा। हरीश का बेटा मनीष केटपाल चार साल से दुबई में है और किसी मॉल में नौकरी करता है।

Share:

आलिया भट्ट के खिलाफ मुंबई में FIR, 'कन्यादान' से बढ़ी मुश्किलें

Thu Sep 30 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी की सुर्खियों (wedding headlines)और ‘कन्यादान’ (Kanyadan) को लेकर किए गए एक ब्राइडल वियर ब्रांड के एड (Bridal wear brand Ads) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के एड पर एक शख्स इतने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved