img-fluid

CM का ऐलान, टीकमगढ़ जिले में केन-बेतवा के पानी से होगी सिंचाई

September 29, 2021

टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को टीकमगढ़ और निवाड़ी ज़िले (Tikamgarh and Niwari Districts) के प्रवास पर रहे,जहां उन्होंने पृथ्वीपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र शिवराजपुर,भाई का ढ़ाबा,रामनगर तिगेला,बिलगांय तिगेला,भगवंत नगर तिगेला,वर्माताल,कुर्राई,प्रेमनगर,देवखा विघा तिगेला, दिगौड़ा एवं विजरावन सहित विभिन्न् क्षेत्रों में जनसभा के माध्यम से स्थानीय लोगों से संवाद कर समस्यायें सुनी एवं सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जाना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ जिले के गोर और दिगौड़ा में आमसभा के द्वारा विशाल जनसमूह को संबोधित भी किया।  उन्होंने कहा कि दिगौड़ा को तहसील बना दिया गया है आज मैं आदेश लेकर आया हूँ, अब दिगौड़ा तहसील के रूप में जाना जाएगा। विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हर अच्छे कार्य में कांग्रेस बुराई देखती है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुये कहा कि हमने गरीबों के उत्थान के लिये संबल जैसी अनेकों योजनायें शुरु की थीं जिसे 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। अब हमने फिर से सभी योजनाओं को शुरु किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई विकास कार्य तो किया नही बल्कि गरीबों को लाभ दे रही योजनाओं को बंद करने का पाप किया था। कांग्रेस को हर अच्छे कार्य में बुराई दिखती है,अब मेरी जनदर्शन यात्रा से भी कांग्रेस को आपत्ति है, उन्होंने कि मैं जनता की समस्याएं नहीं सुनूंगा, जनता से नहीं मिलूंगा तो जिंदा कैसे रहूंगा।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा गरीबों के उत्थान को समर्पित रहती है।

आचार संहिता का पालन करूंगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, स्वास्थ्य सुविधा और रोज़गार के इंतज़ाम के लिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूँ। उन्होंने कहा कि कोई भी नई घोषणा नहीं करूंगा आचार संहिता का पालन करूंगा लेकिन गरीब जनता को मूलभूत सुविधायें देने में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग के लिये काम किये हैं, अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है। स्वसहायता समूहों के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर हम उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण कर रहे हैं। उनको हमने पोषण आहार बनाने और बच्चों की यूनिफॉर्म सिलने का काम भी सौंपा है जिससे मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त हो रहीं हैं।

राहुल भैया कांग्रेस को डुबोने में लगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चुटकी लेते हुये अंदाज में कहा कि अब राहुल गांधी के होते हुये हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है,वे खुद कांग्रेस को डूबोने में लगे हैं, उन्होंने पंजाब की अच्छी बनी बनाई सरकार निपटा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अच्छे खासे कैप्टन अमरेंद्र सीएम बने हुए थे, सिद्धू के चक्कर में अमरेंद्र को हटाया और फिर अब सिद्धू भी भाग गए, राहुल के रहते हमें कुछ करने की जरूरत नही , कांग्रेस मुक्त भारत की परिकल्पना को राहुल गांधी ही साकार करेंगे।



पटटा देकर गरीबों को बनाऊंगा जमीन का मालिक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों का उत्थान ही सर्वोपरी है,हर गरीब अपनी जमीन का मालिक होगा जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाउंगां और फिर पीएम आवास योजना के तहत घर बनाकर दूंगा। यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी है सबके नाम राशन के लिए जोड़ना है।

शिवराजपुर में बच्चों से किया आत्मीय संवाद
जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जब शिवराजपुर गांव पहुंचे तो स्कूली बच्चों को देख खुद को रोक न सके और स्कूल में अपने भांजे भांजियों के बीच पहुंचकर बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों से रोचक ढ्ंग में बात की और बच्चों ने भी उसी अंदाज में अपने मामा को जबाव दिये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि एक बात मामा कह रहा है सुन लो, अच्छी पढ़ाई करके यदि बेटा-बेटी का एडमिशन अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी होगा, बहुत ज्यादा फीस होती है, मम्मी पापा तो भरवा नहीं सकते,इसलिए चिंता मत करना फीस तुम्हारा मामा भरवाएगा। खूब मेहनत से पढ़ो, एक सीएम राइज स्कूल हम बनवा देंगे। जिसमें बिल्डिंग, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सब होगा।

गडबड करने वालों को नहीं छोडेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है गरीबों और किसानों के साथ गडबड करने वालों को छोडेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बताया है कि गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर, उन्हे परेशान किया जा रहा है। ये दादागिरी नही चलने दूंगा, दादागिरी करने वालों को ठीक करवा दिया जायेगा। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है गुंडे,दादा सावधान हो जाओ। जिन्होंने गरीबों और किसानों के साथ गड़बड़ की उन्हे छोडा नहीं जायेगा।

नल जल योजना से हर घर पहुंचेगा पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बहनों और भाइयों हमने तय किया है कि टीकमगढ़ जिले की बेटीयां बहनें हैंडपंप पर पानी भरने जाती थी, पानी के लिये अब परेशान नहीं होना पडेगा,हमने अब तय किया है कि हर घर में नल से पानी पहुंचे, काम भी चालू हो गया है। अब हैंडपंप की खटर खटर टीकमगढ़ जिले में बंद की जाएगी और हमारी बहनों को हैंडपंप से पानी भरने ना जाना पड़े, घर में ही नल जल योजना से पानी पहुंचाया जायेगा। टीकमगढ़ जिले की बहनें गरीब माताएँ और बेटियाँ हैंडपंप से पानी नहीं भरेंगी। घर-घर नल लगवाकर पीने का पानी भिजवाऊंगा।

सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता देती है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने हमारी जितनी योजनाएँ बंद कर दी थीं, हमने फिर शुरू कर दी। मेरी गरीब गर्भवती बहनों के लिए 16,000 की राशि प्रदान करने का निर्णय हमने लिया था जिससे उनके और उनके बच्चों को पोषण मिल सके। हम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब को इलाज के लिए सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष इलाज की सुविधा दे रहे हैं।

किसानों का सशक्तिकरण कर रही भाजपा सरकार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण और उनकी आय को दुगनी करने के लिये भारतीय जनता पार्टी प्रयासरत है, इसी उददेश्य से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दे रहे हैं, तो वहीं मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में फैसला लेते हुये  4 हजार रुपये देने का निर्णय लिया। जिससे मध्यप्रदेश के किसानों को अब 10 हजार रुपये की आर्थिक मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  टीकमगढ़ जिले में केन और बेतवा नदियाँ जोड़कर बांध बनाकर किसानों के लिए सिंचाई का पानी दिलवाया जाएगा।

आर्शीवाद रुपी वोट भाजपा को दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोर में जनता को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और जनहित के कार्यों में विश्वास करती है। कांग्रेस विकास के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले में और पृथ्वीपुर के विकास के लिए और जितने काम आज मैंने गिनवाए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं सभी विकास कार्य करवाउंगा।

Share:

माफिया पप्पू अकील एवं शकील अहमद के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

Wed Sep 29 , 2021
जबलपुर।जिला प्रशासन द्वारा माफिया विरोधी अभियान (anti mafia campaign) के तहत बुधवार की सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए रद्दी चौकी गोहलपुर में संजीवनी अस्पताल के समीप हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील (History sheeter Pappu Aqeel) एवं शकील अहमद के अवैध निर्माणों को बुलडोजरों की सहायता से जमींदोज कर दिया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved