• img-fluid

    मास्टर प्लान में और 79 गांव होंगे शामिल

  • September 29, 2021

    38 हजार हेक्टेयर एरिया और बढ़ेगा इंदौर के निवेश क्षेत्र में
    नगर एवं ग्राम निवेश विभाग जल्द ही बुलाएगा दावे-आपत्ति
    इन्दौर। कमलेश्वरसिंह सिसौदिया
    देश (country) में लगातार अग्रणी बनता जा रहा प्रदेश के सबसे बड़े इन्दौर शहर (indore city) में अब निवेश (investment) का क्षेत्र तकरीबन 40 फीसदी और ज्यादा विस्तार (extension) होने जा रहा है। इन्दौर शहर के निवेश क्षेत्र अब 88 हजार 105 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 79 गांवों को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन (notification) हो चुका था। इन्दौर मास्टर प्लान (master plan) 2021 ( इन्दौर विकास योजना) के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग (village investment department) दावे और आपत्ति बुलाने की प्रक्रिया को जल्द ही अमल में लाएगा।


    इन्दौर शहर (indore city) से सीमा के समीप 79 गांव अब नए मास्टर प्लान (master plan) में शामिल किए जाएंगे। इससे इन गांवों में आधार भूत सुविधाएं मिलेगी और शहर का निवेश क्षेत्र भी बढ़ेगा। इससे विकास की विभिन्न योजनाएं और लोगों को आधार भूत सुविधाओं के साथ जमीन भी मिलेगी। पहले इन्दौर निवेश क्षेत्र 50 हजार 525 हेक्टेयर का था, जो अब इन 79 गांवों के शामिल होने के बाद 88 हजार 105 हेक्टेयर का हो जाएगा। यह मास्टर प्लान (master plan) 2035 को ध्यान में रखते हुए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग तैयार कर रहा है, जिसके लिए संभवत: अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में दावे या आपत्ति के लिए प्रकाशन किया जा सकेगा।


    यह गांव शामिल होंगे मास्टर प्लान में
    मास्टर प्लान (master plan) 2021 में जारी नोटिफिकेशन के अंतर्गत आमलीखेड़ा ( amlikheda), सगवाल, खजूरियां (khajurian), काकरिया, बोर्डिया, कदवाली बुजुर्ग, पलासिया, पानोट, कुपड़ीनाका, बिसनखेड़ी, बुरआनाखेड़ी, अर्जुन बरोदा, खिमाणा, चौहान खेड़ी, पीपल्यागारी, हासा खेड़ी, कपाल्या खेड़ी, सोनवाय, धमनाय, मुंदला दस्ता, राजधारा, तिल्लौर खुर्द, असरावद खुर्द, उमरिया खेड़ा, मोरोद, माचल, राऊ, नावदा, उमरिया, पिगडंबर, रंगवासा, सिंदौड़ी, श्रीराम तलावली, पीपल्या झगरू, बोरिया, राजपुरा, नौगांवा, सिंगादा, मोहम्मदपुरा, गुर्दाखेड़ी, राजपुरा, फूलकोडिय़ा, पीरकराडिय़ा, बरलाई तोड़ी, कांकरोड़, पंचडेरिया, बड़ौदिया, मुरादपुरा आदि गांव को लिया गया है।


    ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं
    79 गांवों को मास्टर प्लान एरिया (master plan area) में शामिल करने के बाद यहां के बांशिदों को शहर जैसी सुविधाऐं मिलेंगी। दरअसल इन्दौर के आसपास इन गांवों में नई कालोनियों (new colonies), टाउनशिप (township) का निर्माण लंबे समय से बेतरतीब हो गया था, लेकिन यहां बड़े निर्माण और विकास की अनुमति ग्राम निवेश से ही लेना अब आसान हो जाएगी। यहां पर सडक़ें, बगीचे, ग्रीन बेल्ट आदि की जमीनों को भी मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा।
    -एस.के. मुद्गल , संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश

    Share:

    विदेशी बाजारों में अब इंदौर, मालवा-निमाड़, झाबुआ की धूम

    Wed Sep 29 , 2021
    आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 15 जिले के खास उत्पाद होंगे एक्सपोर्ट इंदौर।अब मालवा-निमाड़, झाबुआ, इंदौर (Malwa-Nimar, Jhabua, Indore), उज्जैन, रतलाम, आलीराजपुर सहित कई जिले अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में धूम मचाएंगे। विदेशी मुद्रा का भंडार भरने के लिए इंदौर संभाग (Indore Division) के हर जिले से वहां के नामचीन प्रोडक्ट, यानी एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved