मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इश्क के चर्चे तो बीते कई महीनों से चल रहे हैं. दोनों की शादी की खबरें भी कई बार आती रही हैं, लेकिन अभी तक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इश्क का खुलेआम सोशल मीडिया पर ऐलान नहीं किया था. अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पहली बार सिर्फ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया है. फोटो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणबीर के कंधे का सहारा लेकर बैठी हुई हैं और दोनों साथ में डूबते सूरज का दीदार कर रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ये रोमांटिक फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
महज 20 मिनट में इस फोटो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने बेहिसाब प्यार बरसाया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की होने वाली ननद रिद्धिमा कपूर साहनी (Ridhima Kapoor Sahani) ने भी हर्ट इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कॉमेंट सेक्शन में बहुत कम शब्द लिखे हैं. हालांकि जो भी उन्होंने लिखा है वो ये बताने के लिए काफी है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बीच क्या चल रहा है. आज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बर्थडे पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लाइफ. इसके बाद आलिया (Alia Bhatt) ने एक हर्ट और एक मिरकल इमोजी बनाकर अपनी बात पूरी की है. मालूम हो कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं. जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukharjee) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी जिसमें ये दोनों कलाकार एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम किरदार निभाते दिखाई पड़ेंगे. कोविड के चलते फिल्म काफी डिले हो चुकी है.