मुम्बई। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक खुशखबरी पेश करता है। कंपनी न अब अपने प्रीपेड यूज़र्स (prepaid users) के लिए बहुत ही शानदार ऑफर पेश किया है। दरअसल कंपनी अपने चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ 20% कैशबैक ऑफर (20% cashback offer) कर रही है। ये कैशबैक (cashback) तभी मिलेगा जब आप MyJio ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज करेंगे। टेलिकॉम ऑपरेटर कैशबैक को यूजर्स के जियो अकाउंट में जमा कर देगी, जिसका इस्तेमाल भविष्य में रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा।
जियो का ये कैशबैक ऑफर सिर्फ तीन प्लान पर लागू होगा जिनकी कीमत 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और और हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।
249 रुपये का प्लान
जियो के 249 रुपये के इस प्लान में Reliance Jio की तरफ से कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो हर दिन 2GB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा और हर दिन 100 SMS मिलेंगे।
555 रुपये का प्लान
जियो 555 रुपये के इस जियो प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को भी 20% कैशबैक दिया जा रहा है. इस प्लान में हर दिन 1.5 GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।
599 रुपये का प्लान
599 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में 20 फीसदी कैशबैक है. इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो हर दिन इसमें 2GB डेटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस हिसाब से ये प्लान कुल 168 GB डेटा और हर दिन 100 SMS मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved