• img-fluid

    मुफ्त में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन और कमाएं पैसे!

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स (Electric 2-Wheelers) बनाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल electric vehicle (EV) कंपनी eBikeGo देशभर में अपना चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क (charging station network) तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने एक अनोखा तरीका निकाला है. कंपनी आम लोगों को उनके दुकान या मकान के बाहर मुफ्त में चार्जिंग स्टेशन (charging station ) लगाकर एक्स्ट्रा इनकम (Extra Income) करने का मौका दे रही है.
    eBikeGo ने अपने eBikeGo Charge को पोर्टेबल बनाया है. इसे आराम से ऐसी किसी भी दीवार वगैरह पर इंस्टाल किया जा सकता है. कंपनी के ये चार्जिंग स्टेशन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड हैं और वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्टेड रहने वाले चार्जिंग स्टेशन है.



    eBikeGo देशभर में 1 लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करना चाहती है. इसलिए कंपनी मुफ्त में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, होस्टल या किराने की दुकानों के बाहर इस तरह के चार्जिंग स्टेशन मुफ्त में लगाकर इनके मालिकों को कमाई का मौका दे रही है. कंपनी की योजना हर आधा किलोमीटर की दूरी पर इस तरह के चार्जिंग स्टेशन लगाने की है.
    ऐसे में यदि आपकी दुकान या मकान के बाहर एक-दो गाड़ी खड़ी करने की जगह है, तो आप भी मुफ्त में इस चार्जिंग स्टेशन को लगवाकर कमाई कर सकते हैं.
    कंपनी का कहना है कि लोग अपनी दुकान या मकान के बाहर अगर ये चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो उन्हें इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा मिलेगा. वहीं इसे लगाने की ना तो कोई लागत होगी और ना ही उन्हें इसके लिए कोई चार्ज देना होगा.
    eBikeGo ने मुंबई में ये चार्जिंग स्टेशन लगाने शुरू कर दिए हैं. कंपनी आने वाले दिनों में मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, पुणे, नई दिल्ली, अमृतसर और हैदराबाद शहरों में भी इन चार्जिंग स्टेशन को लगाना शुरू करेगी.

    Share:

    सिद्धू के इस्तीफे ने बदली कैप्टन की पटकथा, नड्डा-शाह से मुलाकात टली

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh, former Punjab CM and senior Congress leader) की मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda)और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात तय थी। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद देर रात अमरिंदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved