• img-fluid

    आंधी, बारिश और हड़ताल के कारण शहर में कई जगह Power Cut

  • September 28, 2021

    • आउटसोर्स कर्मचारी आज भी हड़ताल पर-कल दर्जनों कॉलोनियों में घंटो अंधेरा पसरा रहा

    उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी 24 सितंबर से शहर के फीडरों में सुधार और मेंटेनेंस कर रही है। बावजूद इसके कल शाम तेज बारिश के साथ आई आंधी में कई जगह फाल्ट हुए और दर्जनों कॉलोनियों में घंटों अंधेरा पसरा रहा। कल से ही विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी। कर्मचारी आगे भी हड़ताल जारी रखने का कह रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में 11 के .व्ही. के फीडरों क ो सुधारने का शेड्यूल विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया है। यह सुधार का काम 2 अक्टूबर तक चलना है। इधर नियमितिकरण की मांग को लेकर विभाग के 1200 आउटसोर्सकर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इधर कल शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई थी।



    इसके बाद आगर रोड, देवास रोड, इंदौर रोड, कोठी रोड समेत कई इलाकों में फाल्ट होना शुरू हो गए। शाम 4 बजे से अलग अलग इलाकों में बिजली गुल होना शुरू हो गई थी, जो रात 10 बजे तक बंद चालू होती रही। लोगों ने जब सुधार के लिए संबंधित झोन कार्यालयों में सूचना दी तो सुधार कार्य के लिए बिजली विभाग की टीम कई इलाकों में समय पर नहीं पहुंची। सुबह तक जो अधिकारी दावा कर रहे थे कि आउटसोर्स कर्मचारियों का असर विद्युत सेवाओं पर नहीं पड़ेगा, लेकिन आगर रोड, देवास रोड, इंदौर रोड से संंबंधित झोन कार्यालयों में शिकायतें पहुंची तो यहीं से लोगों को सुधार में देरी का कारण कर्मचारियों की हड़ताल होना बताया गया।

    कहीं तार टूटे तो कहीं पेड़ गिरे
    कल शाम तेज आंधी और बारिश के कारण जहां एक और महाकाल धर्मशाला के पीछे एक पेड़ धराशायी हो गया, जिसे मंदिर समिति के कर्मचारियों ने हटाया और वापस रास्ते का आवागमन शुरू कराया। इधर दशहरा मैदान के 33 के.व्ही. के ट्रांसफार्मर तथा बड़ी ग्रीड में फॉल्ट के चलते कई कॉलोनियों में अंधेरा पसरा रहा। आगर रोड क्षेत्र में भी ट्रिपिंग के कारण बार बार बिजली गुल हो रही थी। कई कॉलोनियों में बिजली के तार टूटने की शिकायत भी विभाग से की गई।

    मांगे पूरी होने तक करेंगे हड़ताल
    बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सह संयोजक राहुल मालवीय का कहना है कि कल से नियमितिकरण और अन्य मांगों को लेकर हमने अनिश्चिचतकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक सभी आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिजली सुधार के साथ साथ मीटर रीडिंग, बिल वितरण समेत मेंटेनेंस के भी काम दिन भर प्रभावित होते रहे।

    Share:

    लद्दाख में तनाव के बीच चीन की भारत में घुसपैठ, घोड़ों पर उत्तराखंड आए थे 100 सैनिक

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन के बीच तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अब खबर है कि 30 अगस्त को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 100 सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी. सूत्रों ने बताया कि ये सैनिक घोड़े पर सवाल होकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाराहोती (Barahoti) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved