img-fluid

Police की घेराबंदी देख भागे जुआड़ी, हाथ पैर टूटे

September 28, 2021

  • ओमती नया मोहल्ला में कार्रवाई, घमापुर में भी पकड़ाएं जुआड़ी

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्रातंर्गत नया मोहल्ला के एक घर की छत पर आबाद जुआं फड़ की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस की घेराबंदी देख जुआडिय़ों में भगदड़ मच गई, कुछ जुआड़ी से सात से आठ फिट ऊंची बाउंड्रीबाल कूदकर भागने का प्रयास करने लगे और वहां से गिरने पर उनके हाथ पैर टूट गये। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर घायलों को मुलाहजे के लिये विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके से सात जुआडिय़ों को दबोचकर साढ़े 17 हजार की नगदी बरामद की है। वहीं घमापुर पुलिस ने पांच जुआडिय़ों को दबोचकर 43 सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है।



ओमती पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि विनीत टाकीज के पीछे नया मोहल्ला स्थित एक घर की छत पर कुछ लोग इक्का-बली पर दांव लगाकर जुआं खेल रहे है। सूचना पर तत्काल ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। जहां पर आरोपी जावेद खान, शनि यादव, अजय यादव, अक्की उर्फ आकाश, मुकेश चौबे, मुस्तकीन व शहजाद उर्फ तुल्ला जुआं खेलते दिखे। जिन्हें पुलिस ने पकडऩा चाहा तो कुछ जुआड़ी बाउंड्री कूदकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया। पुलिस ने फड़ व जुआडिय़ों के पास से 17 हजार 450 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है।

ये हुए घायल
पुलिस ने बताया कि घेराबंदी के दौरान जैसे ही जुआडिय़ों को पकडऩे की कोशिश की गई तो मौके पर उन्होने भागना शुरु कर दिया। जिनमें से चार को तो दबोच लिया गया। तीन जुआड़ी मुकेश, मुस्तकीन, व शहजाद उर्फ तुल्ला से 7-8 फिट ऊंची बाउंड्री कूदकर भागने लगे, जो कि गिरकर घायल हो गये। जिनके हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। जिनका जिला अस्पताल में मुलाहजा कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।

घमापुर पुलिस के हत्थ चढ़े 5 जुआड़ी
वहीं घमापुर पुलिस ने कांचघर नई बस्ती रहीम भाईजान के घर के समीप दबिश देकर आनंद राजपूत, दिनेश वर्मा, अभिषेक दुबे, पंकज लोधी व राजा विश्वकर्मा को जुआं खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 43 सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Share:

युवक पर कुल्हाड़ी से हमला

Tue Sep 28 , 2021
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत अमखेरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक आटा चक्की वाले के साथ एक आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved