img-fluid

भर्ती निरस्त होने के बाद हुड़दंग, बरसाए पत्थर

September 28, 2021

  • सदर में देर-रात हुआ हंगामा, रहवासी और व्यापारी हुये भयभीत

जबलपुर। सेना में भर्ती होने आये युवकों ने सोमवार देररात जमकर उपद्रव मचाया। बताया जा रहा है कि पेंटीनाका मोदीबाड़ा के क्षेत्र में पत्थर बरसाये गये, इतना ही नहीं आसपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की गई। बताया जा रहा है कि युवक भर्ती निरस्त होने से नाराज थे और अपना गुस्सा वहां के वाशिंदो व राहगीरों पर निकाला। वहीं सूचना पर आर्मी के जवान व पुलिस ने मोर्चा संभाला और जमकर लाठियां भांजकर सबको दूर खदेड़ दिया, जिससे हुड़दंगियों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं क्षेत्रीयजनों व दुकानदारों ने मामले की शिकयत पुलिस में भी दर्ज करायी है।केंट बोर्ड के पूर्व पार्षद अमरचंद्र बाबरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जेक में आर्मी भर्ती चल रहीं है।


जिसके लिये सैकड़ों की तादाद में युवा भर्ती में शामिल होने के लिये शहर पहुंचे है। बीती देररात करीब 12 बजे के लगभग सैकड़ों युवाओं ने कैंट के मोदीबाड़ा में दुकानों पर एकाएक पत्थर बरसाने शुरु कर दिये, किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। जब लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो हुड़दंगी युवा गालीगलौज करते हुए दुकान में पत्थर बरसाते हुए लाते मार रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त वारदात में एक महिला बाल-बाल बच गई, जो कि चाय की दुकान चलाती है, जिसकी दुकान पर युवाओं ने धावा बोल दिया और महिला को जान बचाकर भागना पड़ा।

भर्ती निरस्त होने पर निकाली भड़ास
अमरचंद्र बाबरिया ने बताया कि किन्हीं कारणवश आर्मी की भर्ती निरस्त हो गई। जिससे कई जिलों से आये युवा कहां रुकते और कहां जाते, इससे नाराज थे। जिस पर उन्होने अपनी भड़ास निकालते हुए पत्थरबाजी की। जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है।

आर्मी और पुलिस ने संभाला मोर्चा
बताया जा रहा है कि युवाओं के हुड़दंग मचाने की सूचना पुलिस व आर्मी तक पहुंची। जिसके बाद आर्मी के जवानों व पुलिस ने मोर्चा संभाला और जमकर लाठियां भांजना शुरु किया। जिसके बाद भीड़ में भगदड़ मच गई और वे लोग यहां वहां भागते नजर आये। वहीं दुकानदार व क्षेत्रीयजनों ने भी मामले की शिकायत केंट पुलिस में दर्ज करायी है।

Share:

Virat Kohli के लिए सिरदर्द बने RCB के 2 करोड़पति प्लेयर, रॉयल्स के खिलाफ होगी मुश्किल

Tue Sep 28 , 2021
नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय को कायम रखने का होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved