img-fluid

Jabalpur जल्द ही सौ फीसदी Vaccination के आकड़े को करेगा पूरा

September 28, 2021

  • पहली डोज में 18 लाख का आकड़ा हुआ पार, आज भी घर घर सर्वे कर होगा वैक्सीनेशन

जबलपुर। कोरोना से जारी जंग के बीच जबलपुर जिला जल्द ही पहली डोज का सौ फीसदी वैक्सीनेशन वाला होगा। वैक्सीनेशन महाभियान के चौथे चरण के पहले दिन रिकार्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया। मोबाईल वैक्सीनेशन बेन व टीकाकरण केन्द्रों में बड़ी तादाद में लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। जिले में गत् दिवस सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 18 लाख के पार पहुँच चुकी थी । सोमवार को चौथे चरण के महाअभियान में मोबाइल वैक्सीन वेन के माध्यम से घर-घर जाकर लगाई गई वैक्सीन की देर रात ऑनलाइन एंट्री पूरी हो जाने के बाद पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 18 लाख 260 हो गई है। जबलपुर जिले में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 25 लाख 20 हजार 149 डोज लगाई जा चुकी है ।


इसमें 7 लाख 19 हजार 889 दूसरी डोज लगवाने वाले शामिल है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर जिले में हुये रिकार्ड वैक्सीनेशन पर जिले के नागरिकों को बधाई दी है तथा वैक्सीनेशन के कार्य मे मिले सहयोग के लिये आभार जताया है । श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन के कार्य में लगे सभी अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना भी की है । उन्होंने आशा व्यक्त की है आम नागरिकों, जन प्रतिनिधयियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों की सक्रीय सहभागिता से जबलपुर जिला जल्दी ही शतप्रतिशत पात्र आबादी को पहली डोज के वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा । बता दें कि मतदाता सूची के अनुसार जबलपुर जिले में वैक्सीनेशन के पात्र व्यक्तियों की संख्या करीब 18 लाख 60 हजार है । जिले में वैक्सीन लगवाने से छूट गये लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और उन्हें मोबाइल वैक्सीन वेन से घर जाकर वैक्सीन भी लगाई जा रही है ।

आज भी किया जा रहा वैक्सीनेशन
सौ फीसदी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने आज मंगलवार को भी जिले में घर-घर सर्वे कर छूट गये लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा । इसके लिये स्थायी टीकाकरण केंद्रों के अलावा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल वैक्सीनेशन वेन भी तैनात की गई हैं ।

Share:

भर्ती निरस्त होने के बाद हुड़दंग, बरसाए पत्थर

Tue Sep 28 , 2021
सदर में देर-रात हुआ हंगामा, रहवासी और व्यापारी हुये भयभीत जबलपुर। सेना में भर्ती होने आये युवकों ने सोमवार देररात जमकर उपद्रव मचाया। बताया जा रहा है कि पेंटीनाका मोदीबाड़ा के क्षेत्र में पत्थर बरसाये गये, इतना ही नहीं आसपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की गई। बताया जा रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved