इंदौर। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बड़े स्कूलों में बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए बनाई गई योजना का भी लाभ लेने से लोग कतरा रहे हैं। पहले तो आवेदन करने वालों के पते नहीं थे। जब आवेदन किया तो सत्यापन करने के लिए नहीं पहुंचे। आज निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए खुलने वाली लाटरी बच्चों का भविष्य तय करेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए निजी स्कूलों (Private School) में प्रवेश के लिए आज लाटरी खुलेगी। इंदौर जिले (Indore District) में साढ़े बारह हजार आरक्षित सीटों के लिए मात्र 3177 ने ही आवेदन किया था, जिनमें से 2572 ने ही सत्यापन कराया। अब इन सत्यापन कराने वाले आवेदकों की लाटरी खुल रही है और दोपहर बाद चयनित आवेदकों को एसएमएस से सूचित किया जाएगा। लाटरी में चयनित आवेदक 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल (Private School) द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved