इंदौर। कल खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में प्रचार के लिए तीसरी बार और जनदर्शन यात्रा को लेकर पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दो विधानसभा क्षेत्रों के बीच 40 किलोमीटर में जनदर्शन यात्रा निकाली। अभी तक सीएम के दौरे के दौरान खंडवा सीट (Khandwa seat) से दावेदार प्रत्याशी साथ रहते थे, लेकिन कल तीन प्रमुख दावेदारों में से एक भी नजर नहीं आया। हालांकि यहां के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (Jeetu Jirati) ही पूरे समय मुख्यमंत्री के साथ नजर आए।
जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) ने करोड़ों रुपयों की सौगातें खरगोन और भीकनगांव विधानसभा को दी हैं। एक तरह से भाजपा ने प्रचार का आधा दौर समाप्त कर लिया है। मुख्यमंत्री इसके पहले खंडवा (Khandwa) और बुरहानपुर (Burhanpur) विधानसभा में दौरा कर चुके हंै। कल खरगोन और भीकनगांव विधानसभा में वे थे। यहां उनकी पहली जनदर्शन यात्रा थीं। कल ताज्जुब की बात रही कि यहां से प्रबल दावेदार के रूप में उभरे दिवंगत नंदू भैया के पुत्र हर्षवर्धनसिंह चौहान (Harshvardhan Singh Chouhan) कल सीएम के साथ नहीं थे, जबकि सीएम हर्ष को उम्मीदवार बनाने के संकेत दे चुके हैं। कई उनका सीएम के साथ नहीं रहना स्थानीय राजनीति कई सवाल खड़े कर गया, साथ ही पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी कल के दौरे में नजर नहीं आईं और न ही कृष्णमुरारी मोघे (Krishnamurari Moghe)। हालांकि मोघे इसके पहले के दौरे में भी नहीं थे। बताया जा रहा है कि संंगठन ने ही हर्ष को अब सीएम के दौरे से दूर रहने के लिए कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved