img-fluid

तांत्रिक ने कहा पत्नी की बलि दे दो खजाना मिल जाएगा, फिर पति ने किया ये काम

September 28, 2021

मुंबई: लोग पैसों के लालच में किसी भी हद को पार कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जालना जिले के एक शख्स को खजाने और धन दौलत का इतना लालच हुआ कि इसके लिए उसने अपनी पत्नी की बलि देने की कोशिश की. ये सब उसने एक महिला तांत्रिक के कहने पर किया.

इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार ये मामला जालना जिले की जाफराबाद तलसील के मौजे डोगांव का है. बुलढाणा जिले की एक महिला तांत्रिक ने संतोष पिंपले नाम के शख्स को अंधविश्वास में फंसा कर खजाना मिलने का लालच दिया. इसके लिए शख्स से उसकी पत्नी सीमा की बलि देने के लिए कहा गया. लालच में फंसकर संतोष इसके लिए राजी भी हो गया.

खजाने के लालच में उठाया बड़ा कदम
इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला तांत्रिक समेत संतोष पिंपले और गांव के लिए दूसरे शख्स जीवन पिंपले को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र ठाकरे ने बताया कि आरोपी पति शराब पीता था. इसके अलावा वो अपना ज्यादातर समय गांव के श्मशान में बीतता था. वो अक्सर अपनी पत्नी से कहता था कि उसे जल्दी ही खजाना मिल जाएगा.


विरोध करने पर की महिला के साथ मारपीट
पीड़ित पत्नी ने बताया कि आरोपी 22 सितंबर की रात को खजाना पता करने के लिए महिला तांत्रिक को घर लाया. उसने घर में कई अनुष्ठान भी कराए. अगले दिन आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर कई प्रकार की विधियां करने लगा. उसने अपनी पत्नी को बताया कि खजाना खोजने के लिए वो उसकी बलि देने जा रहा है. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की.

आरोपी हुए गिरफ्तार
बाद में पीड़िता ने इस बारे में गांव वालों को बताया. गांव वालों ने महिला के पिता और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Share:

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो सकता है ये खिलाड़ी! पहले ही खुल गई पोल

Tue Sep 28 , 2021
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) का आगाज 17 अक्टूबर से UAE में ही होना है, जहां फिलहाल IPL टूर्नामेंट (IPL tournament) खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Teem India) के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन की पोल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले खुल गई है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved