• img-fluid

    नरेंद्र गिरि मौत मामला: सीबीआई की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया, आज होगी पूछताछ

  • September 28, 2021

    प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) मौत मामले में सीबीआई (CBI) की टीम (Teem) आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी (Aadhya Tiwari) और संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) से आज पूछताछ करेगी। सीबीआई (CBI) की टीम सेंट्रल जेल नैनी (Central Jail Naini) पहुंची। सीजीएम कोर्ट (CGM Court) से 7 दिन की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई की टीम आनंद गिरि आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी हिरासत में ले लिया है।

    नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार भी ले जा सकती है टीम
    आपको बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में जेल में बंद उनके शिष्य आनंद गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद और उसके बेटे संदीप तिवारी को रिमांड पर लेने की अर्जी सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को स्वीकार कर ली थी।


    कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सात दिन की रिमांड की अनुमति दे दी है। रिमांड अवधि मंगलवार की सुबह नौ बजे से चार अक्तूबर की शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी। कहा जा रहा है कि पूछताछ के लिए नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार भी ले जाया जा सकता है।

    सोसाइड नोट में इन तीनों आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप
    सीबीआई ने मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सीजेएम कोर्ट से 10 दिन के समय की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने अभी केवल सात दिन का समय दिया है। मामले में कोर्ट ने उपस्थित दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनीं। सीबीआई की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि महंत ने अपनी मौत से पहले कथित सोसाइड नोट में इन तीनों आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

    Share:

    उपचुनाव: तीन संसदीय व 30 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम  

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली। देश (Country) के अंदर तीन संसदीय (three parliamentary) व 30 विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए चुनाव आयोग (election Commission) ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई (news agency ani) के मुताबिक इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दें, केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved