• img-fluid

    विदेश जाने वालों को पासपोर्ट से करना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट को लिंक, जानिए तरीका

  • September 28, 2021

    नई दिल्‍ली। भारत सहित पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) ने जिस तरह अपना कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है, इस वैश्विक महामारी में जहां लाखों लोगों की जान चली गई तो वहीं कई परिवार भी पूरी ताह से बिखर गए है और अभी यह महामारी (global pandemic corona virus) का दौर चल रहा है, हालांकि इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए लगाई जा वैक्‍सीन से कोरोना वायरस के मरीजों में कमी जरूर देखी जा रही है। जिस तरह से धीरे-धीरे कोरोना पर नियंत्रण होता जा रहा है उसी तरह लोग एक बार फिर देश-विदेश में घूमने निकल रहे हैं।
    बता दें कि कुछ देशों ने शर्तों के साथ अपने इंटरनेशनल बॉर्डर को टूरिस्‍ट्स के लिए खोल दिया है। कई देशों ने कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट को सबसे पहली शर्त में शामिल किया है, हालांकि ज्‍यादातर देशों ने अपने यहां आने वालों को वैक्‍सीन प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट से लिंक कराना पड़ेगा।



    ऐसे करें पासपोर्ट को लिंक
    सबसे पहले सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्‍शंस मिलेंगे. आपको certificate corrections पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट करेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वैक्सीनेशन का स्टेटस देखने को मिलेगा। फिर यहां आपको Raise an issue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Raise an Issue पर क्लिक करने के बाद आपको Add Passport details पर क्लिक करना होगा। फिर इसके बाद आप जिस व्यक्ति के पासपोर्ट से वैक्सीनेशन की डिटेल्स को ऐड करना चाहते हैं, उसका नाम और पासपोर्ट नंबर भरना होगा। फिर एक बार डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा। इसके बाद कोविन ऐप से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपके पासपोर्ट की डिटेल्स अपडेट होगी।

    बता दें कि अगर आप पढ़ाई, नौकरी या फिर किसी खेल या अन्‍य कााम के लिए विदेश जाना चाहे रहें तो जरूर आपको वैक्‍सीन लगवानी पड़ेगी, हालांकि भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले विदेश जाने के लिए वैक्‍सीन के अंतर में कुछ राहत दे दी थी, लेकिन इस बार आपको अपने पासपोर्ट से कोरोना सर्टिफिकेट लिंक करना अनिवार्य है।

    Share:

    खुलासा : पाकिस्तान में पल रहे 12 आतंकी संगठन, पांच का टारगेट 'भारत' 

    Tue Sep 28 , 2021
    वाशिंगटन। पाकिस्तान (Pakistan) पर आतंकियों (terrorists) को शरण देने का आरोप तो लगता ही रहता है। लेकिन अब अमेरिकी संस्था कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (American organization Congressional Research Service) की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में 12 आतंकी संगठन सक्रिय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved