• img-fluid

    201 दिनों बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे, मृतकों की संख्या में भी भारी कमी

  • September 28, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को बड़ी राहत की खबर आई है। करीब 201 दिनों के बाद देश में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे है। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी  हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,92,206 एक्टिव मरीज हैं जो कि कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं।। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

    सोमवार को आए थे 26,041 नए मामले
    बता दें कि सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। वहीं रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले सामने आए थे। जबकि 260 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 26,032 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए।  

    यहां देखें आज का पूरा आंकड़ा
    बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,795  
    बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 26,030
    बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 179 
    देश में कुल मामले: 3,36,97,581
    देश में कुल रिकवरी: 3,29,58,002
    देश में सक्रिय मामले: 2,92,206
    देश में कुल मौतें: 4,47,373

    केरल को भी राहत
    केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच मंगलवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,699 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 58 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

    देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ के पार
    भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,07,08,636 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज लगाई गईं।

    Share:

    चीन के पूर्वोत्तर हिस्सों में बिजली संकट, फैक्ट्री-मॉल्स बंद

    Tue Sep 28 , 2021
    बीजिंग। चीन के पूर्वोत्तर इलाकों (China’s Northeast) में शुरू हुआ बिजली का संकट (Power Crisis) अब बढ़ता ही जा रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कई फैक्ट्रियां, मॉल, दुकानें बंद (Many factories, malls, shops closed) करनी पड़ रही हैं और घरों में लोगों को परेशानी हो रही है. कोयले की सप्लाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved