img-fluid

बैतूल: अंधविश्‍वास के चलते महिला ने नहीं लगवाई वैक्‍सीन, कहा- शिव जी ने मना किया

September 28, 2021

बैतूल। देश में कोरोना(Corona) से लड़ने के लिए टीकाकरण (Vaccination) पर खास जोर दिया जा रहा है. पहले की तुलना में अब वैक्सीनेशन(Vaccination) गति भी काफी तेज हो चुकी है. रोज नए रिकॉर्ड स्थापित किए जा रहे हैं और कम समय में सभी को टीका (Vaccine) लगाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर वैक्सीन नहीं लगवाई जा रही है. सिर्फ अंधविश्वास के आधार पर लोग टीका लेने से बच रहे हैं.

ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल(Betul) जिले का है जहां पर लंबे समय से एक वैक्सीनेशन टीम (Vaccinenation Team) लोगों को टीका लगाने का काम कर रही है. लेकिन वहां पर कुछ लोग ऐसे भी आ रहे हैं जो भगवान के नाम पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने से ही इनकार कर रहे हैं. नत्थु ढाना इलाके की एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया है. जब उस महिला को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया, तब वो स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मंदिर ले गई. मंदिर में उसने भगवान शिव की मूर्ति पर हाथ रखा और कह दिया- मालिक ने मुझे वैक्सीन लगवाने से मना किया है.



ये सुन वैक्सीनेशन टीम हैरान रह गई. उनकी तरफ से लगातार उस महिला को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वो महिला अपनी बात पर अडिग रही. एक समय तो ऐसा भी आया जब वो महिला सीधे अधिकारियों के पैर पर गिर गई और जमीन पर ही लोटने लगी. इन हालातों को देख टीम भी हैरान रह गई और उन्हें बिना वैक्सीन लगाए बैरंग वापस आना पड़ा.
बाद में नोडल अधिकारी दिनेश कोसले ने बताया कि इस महिला के घर 4 सदस्य हैं और चारों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. हम उसे समझाने गए तो महिला बोली कि आप मेरे मालिक से बात कर लें. हमे लगा कि महिला हमे अपने पति के पास ले जाएगी. लेकिन वो सीधे मंदिर चली गई. कुछ स्थानों पर कठिनाइयां आ रही हैं, लोग धार्मिकता को आगे ला रहे हैं’.

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. उस वीडियो में महिला कहती सुनाई दे रही है- मालिक मुझे मना कर रहा है. इस वजह से मैं इंजेक्शन नहीं लगा रही हूं. नहीं तो मुझे इंजेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं. पूरी दुनिया ले रही है तो मुझे भी कोई घाटा नहीं था.पर मेरे को मेरा मालिक मना कर रहा है. नहीं तो मैं तुम्हारे हाथ पैर नहीं जोड़ती.

Share:

रूस में नीले रंग के हो रहे कुत्‍ते, 4 साल पहले भारत में भी हुई थी ऐसी घटना

Tue Sep 28 , 2021
मॉस्को। रूस (Russia) के एक शहर में नीले (Blue) और हरे(Green) रंग के कुत्ते (Dog) देखने को मिल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उनका यही रंग था. वो पहले भूरे या किसी अन्य रंग के थे. लेकिन धीरे-धीरे उनका रंग नीला(Blue) या हरा(Green) हो गया.ऐसी घटना 4 साल पहले भारत (India) में भी घट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved