नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सोमवार को कहा कि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस (sedan yaris) की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी. कंपनी (Company) ने भारतीय बाजार (Indian market) में मई 2018 में यारिस उतारी था. इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी थी.
नहीं मिला रिस्पॉन्स
ये फोर व्हीलर सेडान (Sedan), होंडा सिटी (Honda City), ह्युंडई वरना (Hyundai Verna) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सियाज के सेगमेंट में बाजर में उतारी गई थी. हालांकि, करीब 19,800 यूनिट्स की थोक बिक्री के बावजूद, बाजार में इसे ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला.
कंपनी ने बताई वजह
वहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला एडवांस टेक्नीक्स और प्रोडक्ट की पेशकश के जरिये ऑटोमोबाइल मार्केट के ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए टोयोटा (Toyota) की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved