नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) दिनभर के उतार-चढ़ाव (ups and downs) के बाद सपाट स्तर (flat level) पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 29.41 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 1.90 अंक (0.01 फीसदी) की तेजी के साथ 17,855.10 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसक्स ने 60412.32 और निफ्टी ने 17,943.50 का उच्चतम स्तर छुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एम एंड एम, मारुति, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा कॉरपोरेट आय बढ़ने की वजह से हालांकि हमें सकारात्मक रुख जारी रहने की उम्मीद है। सितंबर के विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं। इनसे माह के दौरान कारोबारी गतिविधियों के बारे में राय बनाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा बाजार की दिशा रुपये के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी तय होगी। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, आईटी और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved