• img-fluid

    गोवा के पूर्व CM लुइजिन्हो फलेरो ने की ममता की तारीफ, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

  • September 27, 2021

    पणजी: गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. यहां के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता लुइज़िन्हो फलेरो (Luizinho Faleiro) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो लुइज़िन्हो-फलेइरो ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

    कांग्रेस नेता ने बीते दिनों ममता की तारीफ की थी. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. इस्तीफे के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, ‘मैं कांग्रेस में पीड़ित था. मैं चाहता हूं कि गोवावासियों की यह पीड़ा समाप्त हो. मैं दुख भरे मौन में था. अगर मेरी पीड़ा इतनी ही थी तो उन गोवावासियों की दुर्दशा की कल्पना कीजिए जिन्होंने कांग्रेस को सत्ता के लिए वोट दिया.’

    उन्होंने कहा, ‘आइए इस दुख को खत्म करें और गोवा में एक नया सवेरा लाएं. मैं बूढ़ा हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून जवान है.’ पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘मैं नावेलिम विधानसभा के लोगों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के सभी प्रयासों में उनके निरंतर समर्थन की आशा करता हूं.’


    साल 2019 में त्रिपुरा के कांग्रेस प्रभारी रहे फलेरो टीएमसी के लिए राज्य में बड़े मददगार साबित हो सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि वह त्रिपुरा में टीएमसी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं. एक संबोधन के दौरान फलेरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘स्ट्रीटफाइटर’ बताया. पूर्व सीएम ने कहा कि वह विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर रही हैं.

    बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि उनकी पार्टी गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. सांसद ने कहा, ‘हम यहां सत्तारूढ़ भाजपा के एक बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं.’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में कोई ‘आलाकमान संस्कृति’ नहीं है और वह तटीय राज्य में विश्वसनीय स्थानीय नेताओं को मैदान में उतारेगी.

    उन्होंने कहा था कि राज्य को एक ऐसी पार्टी की तलाश है, जो भाजपा को सत्ता से दूर रखे और अगर कोई एक नेता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है, तो वह ममता बनर्जी हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज्य में चुनाव लड़ने से विपक्ष के वोट नहीं बटेंगे.

    Share:

    बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया

    Mon Sep 27 , 2021
    कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) के तटीय शहर ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की एक प्रतिमा को बम धमाके (Bomb BlasT) में नष्ट कर दिया. ‘डॉन’ समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved