img-fluid

सुपरमॉडल Milind Soman को धोती में देख मलाइका अरोड़ा हुई दिवानी

September 27, 2021

मुंबई। मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman ) आजकल एमटीवी के शो सुपरमॉडल ‘ऑफ द ईयर 2’ (Supermodel ‘Of the Year 2’) में नजर आ रहे हैं। मिलिंद सोमन (Milind Soman ) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो रैंप वॉक (Ramp Walk)कर सुर्खियों में छा गए हैं। शो का फॉर्मेट ऐसा है कि मिलिंद सोमन (Milind Soman ) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हर हफ्ते नए अवतार में नजर आते हैं।

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में मिलिंद सोमन (Milind Soman ) की जमकर तारीफ हो रही है, जिसमें 26 साल साल बोद उन्होंने रैंप पर वॉक किया। मिलिंद सोमन के हॉट लुक्स की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मिलिंद सोमन धोती पहने रैंप पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में मिलिंद सोमन के साथ कंटेस्टेंट्स भी पोज करती दिख रही हैं। मिलिंद सोमन के इस हॉट अवतार को देश मलाइका अरोड़ा के भी पसीने छूट गए। मिलिंद के रूप को देश वो पूरे वीडियो में सिर्फ ‘वाओ’ कहती आईं। एक बार को मिलिंद कंटेस्टेंट के साथ इतने क्लोज हो गए कि मलाइका ने शर्मा से चेहरा ही छुपा लिया।



मिलिंद सोमन ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और 26 साल बाद…एक बार फिर।’ मिलिंद के इस धोती वाले लुक की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। मिलिंद ने इस उम्र में भी जैसे खुद को फिट रखा है और उनका हेयर स्टाइल लोगों को खासा पसंद आ रहा है।
मिलिंद की पत्नी अंकिता कोंवर ने मिलिंद के फोटो पर कमेंट किया, ‘हमेशा इतना हॉट दिखना कैसे जायज है?’। कई यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि मिलिंद सोमन को मैच करना आजके किसी भी मॉडल के बस की बात नहीं है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन को आखिरी बार ‘पौराशपुर’ में देखा गया था।

Share:

वित्तमंत्री सुनाएंगी मोदी के 20 साल की दास्तान

Mon Sep 27 , 2021
3 अक्टूबर को इंदौर के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में आयोजित होगा कार्यक्रम, निमंत्रण बंटना शुरू इंदौर। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 3 अक्टूबर को इंदौर (Indore) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 20 साल के जीवन और उस दौरान देश के विकास में उनका क्या योगदान रहा, इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved