img-fluid

PHQ और Ministry पहुंचा सिपाही को पीटने का मामला

September 27, 2021

  • एसपी मुख्यालय और महिला डीएसपी पर लगे हैं आरोप

भोपाल। एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव (SP Headquarters Ramji Srivastava) और डीएसपी माणिक मणी कुमावत (DSP Manik Mani Kumawat) पर निलंबित सिपाही से मारपीट के मामले में पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है। अब उसे चोट कैसे आई, इसको लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसका मेडिकल (Medical) नहीं कराया है। बताया जाता है कि सिपाही के साथ मारपीट का मामला पीएचक्यू पहुंच गया है। चूंकि वरिष्ठ अफसरों पर आरोप लगे हैं इसलिए गृह विभाग ने भी पीएचक्यू (PHQ) से जानकारी मांगी है।



सिपाही का कहना है कि पूर्व में उसका कई बार ट्रांसफर हो चुका था, जिसे मैडम ने ही रुकवाया था। उसका आचरण खराब था तो ऐसा क्यों किया गया? घटना के पहले उसे ड्यूटी पर बुलाया गया, बाद में मैडम एक प्रायवेट नंबर की सफारी स्ट्रोम में किसी के साथ चली गई। काफी देर बाद लौटीं तो उसके हाथ में मोबाइल देख भड़क गईं। उन्हें मोबाइल में रिकॉर्डिंग को लेकर गलत फहमी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई कराई गई और मारपीट की गई। सिपाही कहा कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई है। अब वह फरियाद लेकर गृहमंत्री और डीजीपी के पास जाने की तैयारी कर रहा है।

साल भर से डीएसपी के वाहन का चालक
सिपाही भूपेन्द्र सिंह सालभर से डीएसपी हेडक्वार्टर माणिक मणी कुमावत के सरकारी वाहन का ड्राइवर है। आरोप है कि 22 सितंबर को उसके साथ हेड क्वार्टर एसपी रामजी श्रीवास्तव और डीएसपी माणिक कुमावत ने मारपीट की। उधर एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिपाही के खिलाफ 22 सितंबर को गंभीर शिकायत मिली थी। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने सिपाही से आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसका मेडिकल नहीं कराया है। पुलिस अफ सरों का कहना है कि आवेदन की जांच की जा रही है। अभी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिपाही को चोट कैसे आई। वहीं सिपाही का कहना है कि उसके खिलाफ असल वजह जाने बगैर एक तरफा कार्रवाई की गई है। सिर्फ गलत फहमी के चलते उसके मोबाइल को छीन लिया गया था, जिसका पूरा डाटा चेक करने के बाद मोबाइल लौटाया गया था। पुलिस के स्थानीय सूत्र बताते हैं कि बैरसिया एसडीओपी रहते भी डीएसपी की कार्यप्रणाली चर्चा में थी। तब उन पर तत्कालीन आईजी से कान भरकर एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कराने के आरोप लगे थे।

Share:

भवानीपुर उपचुनाव : बीजेपी के चुनाव प्रचार में हंगामा, दिलीप घोष के सुरक्षा कर्मी ने तानी बंदूक

Mon Sep 27 , 2021
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur Bypoll 2021) में सोमवार को बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रचार के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के पहुंचे थे, इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC Workers) ने इकट्ठा होकर दिलीप घोष का विरोध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved