• img-fluid

    Share Market: बाजार की मजबूत शुरुआत, 244 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, 18 हजार के करीब निफ्टी

  • September 27, 2021

    नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद आज आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.48 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 60292.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.50 अंकों (0.38 फीसदी) की बढ़त के साथ 17921.70 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1430 शेयरों में तेजी आई, 459 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार पहुंच गया था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।

    इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा कॉरपोरेट आय बढ़ने की वजह से हालांकि हमें सकारात्मक रुख जारी रहने की उम्मीद है। सितंबर के विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं। इनसे माह के दौरान कारोबारी गतिविधियों के बारे में राय बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बाजार की दिशा रुपये के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी तय होगी।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, मारुति, एसबीआई, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन, आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टीसीएस, पावर ग्रिड और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।

    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.04 बजे सेंसेक्स 273.22 अंक (0.45 फीसदी) ऊपर 60321.69 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 107.10 अंक (0.60 फीसदी) ऊपर 17960.30 पर था। शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार खुला था। यह 325.71 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों (0.52 फीसदी) की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 163.11 अंकों (0.27 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों (0.17 फीसदी) की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    स्विट्जरलैंड में समलैंगिकों को मिली विवाह की अनुमति

    Mon Sep 27 , 2021
    बर्न। स्विट्जरलैंड (Switzerland) की दो तिहाई जनता ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति (homosexuals allowed to marry) दे दी। बता दें कि इस फैसले के लिए जनमत संग्रह (Referendum) करवाया गया था जिसमें 64.1 फीसदी मतदाताओं ने इसका समर्थन किया। इस फैसले से अब स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी पश्चिमी यूरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved