भोपाल। बैरसिया थाना (Berasia Thana) इलाके में स्थित गांव मूड़ला में रहने वाले गुर्जर और मीना समाज (Gurjar and Meena Samaj) के दर्जनों लोग कल दोपहर को आमने-सामने हो गए। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने डंडे फर्से और तलवारों से पीट-पीटकर मीना समाज के आधा दर्जन लोगों को गंभीर जख्मी कर दिया। घायल में एक किसान की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस (Police) ने हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुर्जर समाज के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले रखा है। अन्य आरोपी अपने घरों से फरार हो गए हैं। वहीं तानाव के हालातों को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वाहनों में की तोड़-फोड़
विवाद के दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने एक बलोनो कार,आधा दर्जन बाइक और एक ट्रैक्टर में तोडफ़ोड़ कर दी। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पक्ष के लोग घरों में ताला लगाक र फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने हमले के आरोप में गुर्जर समाज के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है। मीना समाज के लोगों को आम रास्ते का इतमिनान के साथ इस्तमाल करने का आश्वासन दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद पूर्व से चल रहा है। मामले को लेकर थाना पुलिस सहित प्रशासनिक स्तर पर भी शिकायतें की जा चुकी हैं।
गुर्जरों ने मचा दी थी तबाही
उल्लेखनीय है कि गांव अजबपुर में तीन माह पहले गुर्जर समाज के लोगों ने बिजोरी टपरों में आगजनी और वहां रहने वालों के साथ जमकर मारपीट की थी। विवाद बिजोरी समाज के लड़के द्वारा गुर्जर समाज की लड़की भगाने को लेकर हुआ था। इसी गांव में कुछ दिन बाद दोबारा गुर्जरों ने हमला किया था। इस घटना के बाद गुर्जर समाज द्वारा बैरसिया थाना क्षेत्र में यह तीसरी बड़ी वारदात है। जिसके बाद आला अधिकारी क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज से खासे नाराज बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved