नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने ऑनलाइन घोषणा की है कि 27 सितंबर को वह चीन में अपने दो बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है। शाओमी अपने लॉन्च ईवेंट में Xiaomi Civi स्मार्टफोन और Xiaomi Watch Color 2 को लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दें कि शाओमी की यह स्मार्टवॉच शाओमी वॉच कलर सीरीज का दूसरा मॉडल है, इसका पहला मॉडल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टवॉच कैसी होगी और इसकी खास बातें क्या होंगी, आइए जानते हैं।।
शाओमी वॉच कलर 2 के फीचर्स
Xiaomi की इस स्मार्टवॉच के बारे में कंपनी ने बहुत जानकारी जारी नहीं की है लेकिन प्रमुख बातें सामने जरूर आई हैं। अपनी सीरीज की पहली स्मार्टवॉच की तरह यह भी एक गोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाली है और दो रंगों में उपलब्ध होगी।
फीचर्स को लेकर यह ऐलान भी किया गया है कि शाओमी वॉच कलर 2, 200 वॉच फेसेज को सपोर्ट करेगी और साथ ही इसमें यूजर्स को 117 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच के वर्जन्स की बात करें तो यह छह अलग रंगों के रिस्ट स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ आएगी। इससे ज्यादा इस स्मार्टवॉच के बारे में हमें नहीं पता है।
लॉन्च और कीमत
जैसा कि पहले कहा जा चुका है यह स्मार्टवॉच शाओमी की नई Civi स्मार्टफोन सीरीज के फोन के साथ 27 सितंबर को चीन में दोपहर 2 बजे यानी भारत के समय के हिसाब से सुबह 11:30 बजे लॉन्च होगी। इस ईवेंट में शाओमी अपने Xiaomi TWS 3 Pro इयरबड्स भी लॉन्च करने वाला है।
कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन आपको बता दें कि जब 2019 में इस सीरीज की पहली स्मार्टवॉच लॉन्च हुई थी तो उसकी कीमत CNY 799 (करीब 9,100 रुपये) थी।
फिलहाल इन प्रोडक्ट्स को कंपनी केवल चीन में लॉन्च कर रही है। भारत में ये कब आएंगे और इनकी कीमत क्या होगी, यह नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें कि अगर ये स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की भी जाती है तो इसका नाम Xiaomi Watch Color 2 की जगह Mi Watch Revolve 2 हो सकता है क्योंकि पहला मॉडल भारत में Mi Watch Revolve के नाम से, 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved