img-fluid

माफिया के विरुद्ध फिर गरजा Bulldozer

September 26, 2021

  • गुप्तेश्वर में फड़बाज और शराब माफिया के करोड़ों के मकान को किया ध्वस्त, सुबह-सुबह हुई कार्रवाई, भारी पुलिसबल रहा मौके पर मौजूद

जबलपुर। शराब व भू-माफियाओं के खिलाफ एक मर्तबा फिर शासन का बुल्डोजर चलना शुरु हो गया है। रविवार सुबह प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अमले ने लाव-लश्कर के साथ गुप्तेश्वर वार्ड पर पहुंचकर शराब माफियार व जुआं सट्टा खिलाने वाले बदमाश टिंकू सोनकर के साढ़े तीन करोड़ के निर्मित मकान को ध्वस्त कर दिया। उक्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी एहतियात के तौर पर तैनात था। प्राप्त जानकारी अनुसार बदमाश टिंकू सोनकर अवैध शराब से लेकर जुआं सट्टा व अन्य अवैध कारोबार में लिप्त है। मारपीट व रंगदारी के दाम पर टिंकू ने अपनी दहशत मचा रखी थी और जमकर अवैध कमाई की थी। आरोपी टिंकू के खिलाफ पुलिस थानों में 62 से अधिक अपराधिक मामलें पंजीबद्ध है। इतना ही नहीं गुप्तेश्वर वार्ड स्थित खसरा नंबर-46 में साढ़े 3 हजार वर्ग फिट भूमि पर टिंकू ने बिना अनुमति दो मंजिला आलीशान मकान तैयार कर रखा था।


उक्त भूमि की कीमत का बाजार मूल्य 1 करोड़ 22 लाख रुपये है तो वहीं उस पर दो करोड़ रुपये का मकान का निर्माण किया गया था। प्रदेश सरकार द्धारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रहीं कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने बदमाश टिंकू का पूरा रिकार्ड खंगालते हुए उसकी जन्मकुंडली तैयार की और रविवार सुबह जेसीबी व अन्य दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरु कर दी। इस दौरान एएसपी रोहित काशवानी, संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी, सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा व अन्य थानों का बल मौजूद था।

जेसीबी और लाव-लश्कर देखकर लोग सकते में
सुबह जैसे ही जिला प्रशासन, पुलिस व ननि का दल बल वाहनों के काफिलों के साथ गुप्तेश्वर पहुंचा तो वहां के लोग सकते में आ गये। हर कोई ये जानने उत्सुक नजर आया कि आखिर किस क्षेत्र में कार्रवाई होना है। इसके बाद अमले ने टिंकू सोनकर के घर के दोनों ओर के मार्ग को ब्लॉक कर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरु की। इस दौरान परिजन सदमें में एक किनारे बैठे रहे।

Share:

इस भारतीय क्रिकेटर का IPL करियर खत्म? अब Team India में भी नहीं मिलेगी जगह

Sun Sep 26 , 2021
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के क्रिकेटर मनीष पांडेय (Manish Pandey) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा है. मनीष पांडेय ने किया निराश शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में पंजाब और हैदराबाद (PBKS […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved