अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) से रविवार (Sunday) को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने रंजिश में बेटे की हत्या कर दी, और मां पर हमला कर जान लेने की कोशिश की, हालांकि मां गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद आत्महत्या (Sucide) कर ली।
जानकारी के अनुसार, गोंडा इलाके के गांव बिरखू में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को बुजुर्ग हीरालाल (Hiralal) (60) ने रंजिश में अपने पड़ोसी 23 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार की उसके घर में सोते समय फरसे से हत्या कर दी। आरोपी ने फिर उसकी मां शशि देवी (Shashi Devi) पर हमला कर जख्मी किया।
इसके बाद आरोपी अपने घर पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोते हुए युवक की गर्दन काट डाली। हमले में युवक की मां का हाथ कट गया है, चेहरे पर भी धारदार हथियार से हुए हमले के जख्म हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायल महिला को अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved