img-fluid

Flipkart दे रहा है कमाल के ऑफर, Dell के इस आइटम पर मिलेगी 95% की छूट

September 26, 2021

नई दिल्ली। Flipkart पर जल्द ही उनकी बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) शुरू होने वाली है. लेकिन इस सेल(Sale) के शुरू होने से पहले भी आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कमाल के ऑफर (Offers) और डिस्काउंट्स (Discounts)का फायदा उठा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट पर हर हफ्ते आयोजित होने वाले ऑफर जिनको ‘Big Steals of the Week’ के नाम से जाना जाता है. इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई सारे आइटमों पर कमाल की डील्स और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए कुछ डील्स पर नजर डालते हैं..



डेल का गेमिंग मॉनिटर
डेल के इस 24-इंच के फुल एचडी एलईडी बैकलिट वॉल माउंटेबल गेमिंग मॉनिटर पर आपको 95% की छूट मिल रही है. 4,50,000 रुपये का यह डिवाइस आपको केवल 19,683 रुपये में मिल जाएगा. साथ ही, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको 985 रुपये की छूट और मिलेगी जिससे गेमिंग मॉनिटर की कीमत गिरकर 18,698 रुपये हो जाएगी. इस प्रोडक्ट पर आपको तीन साल की वॉरन्टी तो मिलेगी ही साथ ही कई सारे बैंक ऑफर भी मिलेंगे.

एलजी का डबल डोर फ्रिज
हम बात कर रहे हैं एलजी के 260L के फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर टॉप माउंट कन्वर्टिबल फ्रिज की जो 33,190 रुपये की जगह आपको 26,290 रुपये में मिल जाएगा. साथ ही, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,314 रुपये की छूट मिलेगी और सभी प्रीपेड ट्रैन्जैक्शन्स पर आपको 5% का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर आप इसे अपने पुराने फ्रिज से बदले में लेते हैं तो आप 12 हजार रुपये तक की बचत और कर सकेंगे.

फिलिप्स का इन्डक्शन कुकटॉप
फिलिप्स का इन्डक्शन कुकटॉप आपको 4,560 रुपये की जगह 32% के डिस्काउंट पर 3,085 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको 155 रुपये की छूट और मिलेगी. और अगर आप इसे खरीदने के लिए अपना आईसीआईसीआई बैंक मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड पहली बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% की छूट और मिलेगी. इसके अलावा भी आपको इस खरीद पर कुछ बैंक ऑफर्स मिलेंगे.

एलजी का 5-इन-1 स्प्लिट डुअल इंवर्टर एसी
एलजी का कन्वर्टिबल 5-इन-1 स्प्लिट डुअल इंवर्टर एसी 1.5 टन का है और इसकी कीमत 58,990 रुपये है. फ्लिपकार्ट के बिग स्टील्स ऑफ द वीक में आप इसे 36,490 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,824 रुपये का डिस्काउंट और मिल जाएगा. साथ ही, सभी प्रीपेड ट्रैन्जैक्शन्स पर 5% का इन्स्टेन्ट कैशबैक भी मिल रहा है.

ऐसे और भी कई सारे ऑफर हैं जिनसे आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट्स को कम कीमत में अपने घर लेकर जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह सभी ऑफर केवल एक हफ्ते के लिए मान्य हैं इसलिए तुरंत फ्लिपकार्ट के एप को डाउनलोड करें या इसकी वेबसाइट पर जाएं और इस सेल का लाभ उठायें.

Share:

TTP को रोकने तालिबान से हाथ मिलाएगा पाकिस्‍तान, इमरान खान ने किया ये बड़ा ऐलान

Sun Sep 26 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा है कि उनका देश तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) और पड़ोसी देश से आने वाले आतंकवाद को रोकने (stop terrorism) के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूद तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) के साथ मिलकर काम करेगा. इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि पाकिस्तान, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved