नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दोहरा झटका लगा. उनको प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में मायूसी झेलनी पड़ी.
धवन को लगा दोहरा झटका
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) की राहें 8 साल के रिश्ते के बाद जुदा-जुदा हो गईं फिर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ.
ऑरेंज कैप होल्डर हैं ‘गब्बर’
विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने इस सीजन के 10 मैचों में अब तक 430 रन बना चुके हैं जिनमें 3 अर्धशतक शामिल है, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रहा है.
गम भुलाने की कोशिश?
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) खुद को मोटिवेटड रखने के लिए वो सबकुछ कर रहे हैं जो उन्हें करना चाहिए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 24 सितंबर को एक पोस्ट किया जिसके जरिए वो अपने परेशानियों को भुलाने की कोशिश करते दिखे, इस तस्वीर में वो वर्कआउट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यूं किया खुद को मोटिवेट
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, ‘जो ऊंची सोच, मेहनत और ईगो हमेशा नीचे रखते हैं, किस्मत उनकी ही बनती है और लोगों से प्यार भी’ इसको जवाब में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा, ‘सही कहा.’
धवन की लव स्टोरी में भज्जी का अहम रोल
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) की लव स्टोरी में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का अहम रोल रहा है. भज्जी ने धवन और आयशा की मुलाकात कराई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved