वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना (corona) में ऑटो सेक्टर (auto sector) पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा, लेकिन अब यह सेक्टर (auto sector) धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है लोगों का रूझान भी इस ओर बढ़ने लगा है। कोरोना के बाद यह तो कि कार कपंनियों में अब स्पर्धा भी देखने को मिल रही है बाजार में एक से बढ़कर एक गाडि़यां लांच हो रही है।
ऑटो इडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले दो महीनों के अंदर यानि दिपावली तक त्योहारी सीजन पर टाटा मोटर्स से लेकर एमजी कंपनी तक, अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी जबकि एमजी की Astor लॉन्च होने जा रही है।
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी जल्द ही भारत में नई-जेनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह इस फेस्टिव सीजन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कार में नए एक्सटीरियर के साथ ही कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार में सीएनजी ऑप्शन के साथ-साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved