img-fluid

तेजी से भराए तालाब, रात 2 बजे बंद किए यशवंत सागर के दो गेट

September 25, 2021


बिजली की चमक और भारी गर्जना के साथ बारिश का दौर जारी
दर्जनों इंसुलेटर बस्र्ट, 40 से ज्यादा कालोनियों में अंधेरा, लोग हो रहे परेशान
इंदौर।  बारिश (rain)  का दौर लगातार जारी है। बारिश से पहले बिजली चमकना (Lightning) और भारी गर्जना की आवाज हो रही है, जिससे बिजली लाइनों (Power Lines) के साथ इक्विपमेंट्स (Equipments) इंसुलेटर बस्र्ट (Insulator Burst) हो रहे हैं। कल शाम को आधा दर्जन फीटर की तकरीबन 40 से ज्यादा कॉलोनियों को डेढ़ से 3 घंटे तक अंधेरे में गुजारना पड़ा। बिजली कर्मचारी बारिश (rain)  बंद होने के बाद ही काम शुरू कर पाए।
लगातार हो रही बारिश (rain)  से शहर और आसपास के तालाबों (Ponds) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल शाम को यशवंत सागर (Yashwant Sagar) के दो गेट खोलना पड़े, जिसके बाद रात 2 बजे इन गेट को बंद किया। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 1 सप्ताह तक बारिश (rain)  का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है, वहीं आसमान में तेज गर्जना और बिजली चमकने के भी आसार बने हुए हैं। इंदौर में अब तक औसत बारिश (rain)  का आंकड़ा धीरे-धीरे करीब पहुंच रहा है। आज सुबह तक पश्चिम क्षेत्र (West Zone) में कुल बारिश 33 इंच के करीब और पूर्व क्षेत्र में 40 इंच दर्ज की गई है।


बिजली का सर्कस लोग परेशान
वर्षा के चलते कल शाम को शहर के नयापुरा (Nayapura), सियागंज (Siyaganj), एयरपोर्ट (airport)  और धनलक्ष्मी, दो अन्य फीडरों पर धड़ाधड़ इंसुलेटर बस्र्ट हुए, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को डेढ़ से 3 घंटे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत एयरपोर्ट क्षेत्र (Airport Area) में रामानंद नगर, दामोदर नगर, नगीन नगर, राणा कॉलोनी, गंगानगर आदि क्षेत्र में हुई।

Share:

बड़ा गणपति से एमजी रोड सडक़ चौड़ीकरण में स्वेच्छा से हटे निर्माण, तीन दिन निगम नहीं करेगा तोडफ़ोड़, हाईकोर्ट में केविएट भी दायर

Sat Sep 25 , 2021
इन्दौर। बड़ा गणपति ( Bada Ganpati) से एमजी रोड ( MG Road) तक स्मार्ट सिटी ( Smart City)  में नगर निगम (Municipal Corporation)  सडक़ का चौड़ीकरण कर रहा है। हालांकि अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से निर्माण हटाना शुरू कर दिए, वहीं नगर निगम भी अभी लगातार हो रही बारिश और कनाडिय़ा रोड ( Kanadiya Road)  […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved