img-fluid

BIGG BOSS 15: सलमान खान ने बताया मेकर्स को क्यों बढ़ानी चाहिए उनकी पेमेंट

September 25, 2021

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के विनर का ऐलान हो चुका है और अब जल्द ही Bigg Boss सीजन 15 की शुरुआत कर दी जाएगी. एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस शो को होस्ट (show Hosting) करते हुए नजर आएंगे. पिछले कई सीजन्स से इस शो को होस्ट (show Hosting) कर रहे सलमान खान (Salman Khan) हर बार अपनी फीस को लेकर मेकर्स की खिंचाई कर देते हैं और इस बार भी वह ऐसा करने से चूके नहीं हैं.
गुरुवार को बिग बॉस (Bigg Boss) का लॉन्च इवेंट हुआ. जिसे सलमान खान (Salman Khan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने मेकर्स की टांग खींची. सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि वह काफी मेहनत करते हैं इसलिए मेकर्स को उनकी फीस बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए. सलमान खान (Salman Khan) ने फीस बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा कि उनके घर पर भी बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं.


सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, ‘मैं मेकर्स से कहना चाहता हूं कि मैं शो के लिए काफी मेहनत करता हूं. उन्हें इसे समझना चाहिए और मेरा पे स्केल बढ़ाना चाहिए लेकिन वो हैं कि सुनते ही नहीं हैं. मैं तो भगवान से बस यही दुआ करता हूं कि वो समय आए जब चैनल मुझे कहे कि सलमान खान (Salman Khan) हम तुम्हारी फीस बढ़ा रहे हैं. तब मैं उन्हें कहूं कि नहीं ऐसे ही रहने दो.’

मालूम हो कि दबंग खान (Dabang Khan) की फीस को लेकर हर साल ये शो सुर्खियों में बना रहता है. इस बार खबरें हैं कि सलमान खान (Salman Khan) को सीजन 15 के लिए सभी एपिसोड्स के लिए कुल 350 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी. सलमान खान (Salman Khan) के मुताबिक, सीजन 15 इस बार 5 महीनों तक चल सकता है.

Share:

Bank आपके Salary Account पर फ्री देता है कई सर्विसेज, जानिए क्या हैं फायदे

Sat Sep 25 , 2021
नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों (employed people) को कंपनियां (Companies) एक स्पेशल बैंक अकाउंट (special bank account) देती हैं जिसको सैलरी अकाउंट (Salary Account) कहा जाता है. यह अकाउंट (Account) रेगुलर बैंक अकाउंट से अलग होता है, क्योंकि इस अकाउंट (Account) के कई फायदे हैं. लेकिन इन फायदों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved