– इंदौर ने विश्व में फिर कार्बन क्रेडिट से बनाई अपनी नयी पहचान
इंदौर। इंदौर (Indore) दिन प्रतिदिन विकास तथा प्रगति (development and progress) के नए सौपान (new steps) तय कर रहा है। स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, कोरोना से बचाव के टीकाकरण में देश में अव्वल रहने के साथ ही अब पर्यावरण के क्षेत्र में भी देश में अपना बेहतर मुकाम कायम किया है। इंदौर ने कार्बन क्रेडिट से देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भी नयी पहचान कायम की है। इंदौर देश का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां पर दूसरी बार भी पर्यावरण को बचाने के लिए कार्बन की मात्रा कम करने की पहल हुई है।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक लाख 69 हजार 506 टन कार्बन क्रेडिट से 8 करोड़ 34 लाख रुपये की आय अर्जित की गई है। पर्यावरण बचाकर पैसे कमाने वाला इंदौर देश का पहला शहर है।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यावरण के बचाव हेतु कार्बन क्रेडिट कार्य किया गया है, साथ ही बिजनेस एग्रीगेटर मॉडल लाकर देश में अन्य संस्थानों के लिए भी कार्बन क्रेडिट हेतु इंदौर स्मार्ट सिटी काम कर रहा है जिनमें प्रमुख रूप से 600 टन प्रतिदिन कंपोस्ट प्लांट से 1 लाख 50 हजार 902 टन,बायो मिथेनाइजेशन प्लांट से 7003 टन तथा सोलर एनर्जी से 2001 टन कार्बन क्रेडिट अर्जित हुआ है। उपरोक्त कार्बन क्रेडिट कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं बर्लिन की कंपनी को बेचा गया है, जिससे निगम को 8 करोड़ 34 लाख की आय अर्जित हुई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved