मुरैना। मुरैना-ग्वालियर (Morena-Gwalior) के बीच बानमोर कस्बे पर संचालित जायसवाल क्योस्क सेंटर (Jaiswal Kiosk Center) पर अज्ञात नकावपोशों ने हथियार की दम पर ढाई लाख रूपये नगद व लेपटोप (laptop) की लूट कर ली। पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। विगत दिवस बानमोर थाना क्षेत्र के राजे फिलिंग सेंटर के पास संचालित जायसवाल क्योस्क सेंटर पर दो नकावपोश बदमाशों ने आकर रूपये ट्रान्सफर करने की बात की। इस दौरान संचालक राहुल व उसका कर्मचारी रिंकू सेंटर पर बैठे हुये थे।
एक बदमाश ने कट्टा निकालकर राहुल पर लगा दी और पैसों की बात करने लगा। राहुल व उसके कर्मचारी द्वारा मना करने पर दोनों की मारपीट की। बदमाशों ने पैसे रखने के स्थान को खोजकर उसमें से ढाई लाख रूपये व लेपटोप ले लिये। दोनों बदमाश सेंटर के बाहर खड़े अपने तीसरे साथी की बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुये। इसकी जानकारी राहुल ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। सेंटर में लगे सीसीटीव्ही के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश व पहचान की जा रही है। राहुल की शिकायत पर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।