टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों अपने पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव (Maldives) में वेकेशंस इंजॉय (enjoy vacations) कर रही हैं। दिशा ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिनमें वह काफी ग्लैमरस अंदाज (glamorous style) में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा ने बिकनी के साथ ही श्रग पहना हुआ है। दिशा के इस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में दिशा राहुल वैद्य को किस करती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर मे वह अपना अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अन्य तस्वीरों में भी दिशा की नजाकत और अदायें हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CUMOYn3BAms/?utm_source=ig_web_copy_link
विदित हो कि सिंगर राहुल वैद्य ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में ही टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय नेशनल टीवी पर दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था। दोनों ने इसी साल 16 जुलाई को परिवार की सहमति से शादी कर ली। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं थी। फैंस के बीच इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved