img-fluid

आवारगी-रातापानी द रॉक आर्ट ट्रैकिंग ट्रेल का आयोजन 26 सितंबर को

September 24, 2021

भोपाल। पर्यटकों (tourists) को प्रदेश की प्राकृतिक और मानवशास्त्रीय विरासत (natural and anthropological heritage) की भव्यता से परिचय कराने के लिए रविवार, 26 सितंबर 2021 को रातापानी अभ्यारण में आवारगी-द रॉक आर्ट ट्रैकिंग ट्रेल (Awaragi-The Rock Art Trekking Trail) का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि रातापानी वन्य जीव अभ्यारण में प्राचीन काल से स्थित रॉक पेंटिंग गैलरी को देखने का पर्यटकों के लिये खास अनुभव होगा। यह एशिया की सबसे बड़ी एकल रॉक पेंटिंग में से एक है। पर्यटकों को सुबह 6 बजे से सुबह 9:30 बजे तक जंगल के मध्य भव्य नैसर्गिक दृश्यों के बीच एक रोमांचक छोटी पैदल यात्रा कराई जाएगी। ट्रैकिंग ट्रेल का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक पर्यटक

https://forms.office.com/pages/responsepage.aspx?id=9MyriGekYUOR-2njNtu9on-nK8jySQtKsl2Hi1Oor0tUOVo1WEcySTMxQklKT1AzSDZPQVZXUlBZMS4u लिंक पर पंजीयन कर सकते हैं। पर्यटकों को सुबह 6 बजे आधिकारिक वाहन से भोपाल से दाहोद बांध ले जाया जाएगा। जहाँ से पर्यटक मलखारी की लघु ड्राइव करते हुए रन भैसा चितौरी रॉक शेल्टर्स का अवलोकन करेंगे। रॉक शेल्टर्स के विशेषज्ञ पर्यटकों को रॉक शेल्टर और पेंटिंग से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण और रोमांचक जानकारियाँ भी देंगे। इसके साथ ही वापस लौटते हुए उन्हें लघु गाँव की सैर भी कराई जाएगी।



पर्यटकों को ट्रैकिंग ट्रेल में असुविधा से बचने के लिए स्ट्रेचेबल आरामदायक कपड़े, स्नीकर या स्पोर्ट्स शूज, धूप का चश्मा, छाता, रेनकोट, तौलिया अतिरिक्त बैटरी वाला कैमरा, सनस्क्रीन लोशन, व्यक्तिगत दवा, पानी की बोतल, आडोमास क्रीम, हैंड सैनिटाइजर और एक छोटा बैग साथ ले जाने के लिए सलाह दी गई है।

Share:

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को जनता का अभियान बनाना है: CM Shivraj

Fri Sep 24 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि 27 सितंबर को चलने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) को जनता का अभियान बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा जीवन का डोज़ नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। हमें सभी प्रदेशवासियों के जीवन को सुरक्षित करना है। अतः […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved