img-fluid

PM मोदी की गिफ्ट चॉइस है बेहद अलग, विश्‍व नेताओं को दिए ये खास उपहार

September 24, 2021

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा (Narendra Modi US Visit) के दौरान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris), ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने इन नेताओं को खास तोहफे दिए. इन तोहफों के बारे में जान आप भी कहेंगे कि पीएम मोदी की गिफ्ट चॉइस वाकई में बेहद खास है.

कमला हैरिस को दादा से जुड़ा खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को उनके दादा पी.वी. गोपालन से संबंधित पुरानी नोटिफिकेशन की एक कॉपी भेंट की. इस नोटिफिकेशन में कमला हैरिस के दादा की भारत में सरकारी सेवा के दौरान की जानकारी है.

यूएस में काशी के ‘रंग’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दादा पी.वी. गोपालन एक वरिष्ठ और सम्मानित सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए कई पदों पर काम किया. उन्होंने उपराष्ट्रपति हैरिस को गुलाबी मीनाकारी शतरंज का सेट भी भेंट किया. इस शतरंज के सेट पर प्रत्येक टुकड़े पर जटिल विवरण से पता चलता है कि यह बेहतरीन दस्तकारी है. चमकीले रंग काशी की जीवंतता को दर्शाते हैं जो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है.

योशीहिदे सुगा को बुद्ध की मूर्ति

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को पीएम मोदी ने चंदन की बुद्ध की मूर्ति भेंट की. जापान में बौद्ध धर्म छठी शताब्दी से प्रचलित है. साथ ही, यह भारत और जापान को एक साथ लाने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. जापान की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान, पीएम मोदी ने बौद्ध मंदिरों का दौरा किया था.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को दिया ये तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट किया. काशी की गतिशीलता को दर्शाते हुए जहाज की खास तौर पर दस्तकारी की गई है.

उपहारों के जरिए संदेश देने का है खास अंदाज

इससे पहले भी पीएम मोदी ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, महारानी एलिजाबेथ और ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ अपनी बैठकों के दौरान उपहार के जरिए बड़े संदेश दिए थे. इजराइल की अपनी यात्रा पर, पीएम मोदी ने नेतन्याहू को केरल से तांबे की प्लेटों के 2 सेट भेंट किए थे.

Share:

मुकेश अंबानी की दौलत तेजी से बढ़ी, दुनिया के अमीरों की सूची में हैं 11वें स्थान पर

Fri Sep 24 , 2021
दौलत में एक दिन में 16,765 करोड़ रुपये का इजाफा नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े रईस (country’s biggest rich) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन (chairman of Reliance Industries Limited) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले ग्रुप में शामिल होने की ओर अग्रसर हैं। उनके नेटवर्थ में एक दिन में 2.27 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved