img-fluid

महिला तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो गांजा बरामद

September 24, 2021

  • संजीवनी नगर पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर। संजीवनी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती देररात इमरती तालाब के पास एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक किलों गांजा कीमती दस हजार रुपये का बरामद किया है। पुलिस आरोपी महिला से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहंी है। पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि इमरती तालाब कोरी मोहल्ले में एक महिला गांजा लेकर ग्राहक के इंंतजार में खड़ी है। सूचना पर तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।


जहां से पुलिस ने कोरी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय गुडिय़ा उर्फ गायत्री कोरी पति नेतराम कोरी को गिरफ्तार किया। जिसके पास मिले हरे रंग के थैले के अंदर से एक पैकेट बरामद किया गया। जिसमें एक किलों गांजा होना पाया गया, जिसकी कीमत दस हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।

Share:

खटारा City B​buses की जाँच के लिए खंडवा से Team आई लेकिन गड़बड़ी की आशंका

Fri Sep 24 , 2021
उज्जैन। खटारा सिटी बसों को सुधारने के लिए आयशर कंपनी की एक टीम वर्कशॉप एवं डिपो में काम कर रही है लेकिन इसे लेकर जो तथ्य छुपाए जा रहे हैं उससे लगता है कि फर्जी बिल बनाकर भ्रष्टाचार किया जाएगा। वर्कशॉप इंजीनियर विजय गोयल और प्रभारी सुनील जैन के बयानों में ही अंतर है। ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved