इन्दौर। इंदौर (Indore) देश के पांच प्रमुख शहरों से एक बार फिर हवाई मार्ग (Air Routes) से जल्द ही जुड़ेगा। इनमें सूरत, जोधपुर, वाराणसी, चंडीगढ़ और शिर्डी (Surat Shidri) के नाम शामिल हैं। इन शहरों के लिए इंदौर से पहले भी उड़ानों (Flights) का संचालन होता था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के समय कंपनी ने उड़ानों को बंद कर दिया था। अब कंपनी दोबारा बंद मार्गों पर उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पहले इंदौर से देश के 24 से ज्यादा शहरों के लिए रोजाना सीधी उड़ानों का संचालन होता था। अभी यह संख्या 19 पर है। जिन पांच शहरों के लिए अभी हवाई सेवा बंद है उनमें सूरत, जोधपुर, वाराणसी, चंडीगढ़ और शिर्डी (Surat Shidri) के नाम शामिल हैं। इन शहरों से एक बार फिर इंदौर का सीधा हवाई संपर्क जुड़ेगा। इसके लिए इन मार्गों पर उड़ानों का संचालन करने वाली इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) योजना बना रही है। कंपनी इस साल के अंत तक इन मार्गों पर उड़ानें शुरू कर सकती है।
बंद रूट्स के साथ नए रूट्स की भी प्लानिंग
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी को इंदौर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे देखते हुए कंपनी उन सभी रूट्स पर पहले उड़ानों को शुरू करेगी, जिन पर पहले भी उड़ानों का संचालन होता था। इसके बाद कंपनी कुछ नए रूट्स पर भी उड़ानों को शुरू करने की योजना तैयार करेगी। संभावना है कि ये उड़ानें साल के अंत तक शुरू की जाएं।
सूरत की घोषणा पहले ही कर चुकी कंपनी
कंपनी कुछ दिनों पहले घोषित हुए प्रस्तावित विंटर शेड्यूल में 31 अक्टूबर से इंदौर से सूरत उड़ान शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। वहीं कुछ समय पहले कंपनी ने कुछ दिनों के लिए चंडीगढ़ उड़ान भी शुरू की थी, लेकिन ऑपरेशनल कारणों से कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इस उड़़ान को भी जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved