भोपाल। भोपाल संभाग के कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने गांधी मेडिकल कॉलेज में विगत दिनों हुए पहले किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा की। बैठक में गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला, अधीक्षक हमीदिया अस्पताल डॉ. लोकेंद्र दवे सहित अन्य डॉक्टर्स भी उपस्थित थे।
संभागायुक्त कियावत ने समीक्षा में कहा कि इस पहले आर्गन ट्रांस प्लांट से नागरिकों में शासकीय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करें और प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में एक समान व्यवस्था और दरों के लिए शासन स्तर पर निर्देश प्राप्त किये जाएं।
कियावत ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड धारी नागरिकों के लिए सूची में उपलब्ध दरों के अतिरिक्त अन्य सेवाओं और जांचों के लिए भी दरें निर्धारित करने हेतु विशेषज्ञों से राय ली जाए। गैर आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों के लिए ऑर्गन ट्रांस प्लांट की व्यवस्था के लिए भी रेट निर्धारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। शासन स्तर से इसके लिए भी मार्गदर्शन लिया जाए।
बैठक में डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों हुए ऑर्गन ट्रांस प्लांट के समय दवाई, इन्वेस्टिगेशन और अन्य व्यवस्थाओं में भी समय लगा था। इसके लिए दवाइयों, जांच और काम की दरें निर्धारित करने के लिए पैकेज बनाया जाना चाहिए। अलग से ऑपरेशन थियेटर, अलग आइसोलेशन यूनिट, कलर डॉपलर आदि जांचों की व्यवस्थाओं पर भी निर्णय लेने होंगे।
संभागायुक्त कियावत ने कहा कि आर्गन ट्रांस प्लांट के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जल्दी ही निर्णय लेकर व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी और ए विंग्स में शिफ्ट होने के बाद अलग से ऑपरेशन थियेटर की भी व्यवस्था की जायेगी। बैठक में कलर 3 डी डॉपलर खरीदने को मंजूरी दी गई इसके साथ ही दवाइयों के लिए रेट कांट्रेक्ट अनुबंध करने के संबंधितों को निर्देश दिए गए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved